Maruti Suzuki Vitara
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मुकाबले के लिए Maruti Suzuki ने कमर कस ली है। जल्द ही कंपनी की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara को बाज़ार में लॉन्च कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि ये कार अप्रैल 2016 तक भारतीय बाज़ार में दस्तक दे सकती है।
कंपनी ने इस बात की पुष्टि भी कर चुकी है कि इस कार को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान शोकेस किया जाएगा। इसी बीच Maruti Suzuki Vitara के प्रोडक्शन मॉडल की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं। इन तस्वीरों से जाहिर होता है कि कंपनी इसके लॉन्च को लेकर खासा गंभीर है।
भारत में लॉन्च होने वाली Vitara देखने में iV-4 कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही होगी जिसकी झलक हमें 2014 पेरिस मोटर शो के दौरान देखने को मिली थी। नई Vitara को XA Alpha कॉन्सेप्ट के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसे हमने 2012 दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान देखा था।
Maruti Suzuki Vitara का भारतीय बाज़ार में मुकाबला Hyundai Creta, Renault Duster और Honda की जल्द लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी BR-V से होगा। बताया जा रहा है कि इस कार की कंपनी इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से कम रखना चाह रही है।
Maruti Suzuki Vitara में कंपनी 1.4-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन लगा सकती है। हालांकि कंपनी एक 1.6-लीटर डीज़ल इंजन भी तैयार कर चुकी है और हो सकता है कि इस इंजन का इस्तेमाल Vitara में किया जाए। Maruti Suzuki Vitara के बाज़ार में आ जाने के बाद कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टक्कर और कड़ी हो जाएगी।
Image Source: Fiat Moto Club
कंपनी ने इस बात की पुष्टि भी कर चुकी है कि इस कार को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान शोकेस किया जाएगा। इसी बीच Maruti Suzuki Vitara के प्रोडक्शन मॉडल की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं। इन तस्वीरों से जाहिर होता है कि कंपनी इसके लॉन्च को लेकर खासा गंभीर है।
भारत में लॉन्च होने वाली Vitara देखने में iV-4 कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही होगी जिसकी झलक हमें 2014 पेरिस मोटर शो के दौरान देखने को मिली थी। नई Vitara को XA Alpha कॉन्सेप्ट के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसे हमने 2012 दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान देखा था।
Maruti Suzuki Vitara का भारतीय बाज़ार में मुकाबला Hyundai Creta, Renault Duster और Honda की जल्द लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी BR-V से होगा। बताया जा रहा है कि इस कार की कंपनी इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से कम रखना चाह रही है।
Maruti Suzuki Vitara में कंपनी 1.4-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन लगा सकती है। हालांकि कंपनी एक 1.6-लीटर डीज़ल इंजन भी तैयार कर चुकी है और हो सकता है कि इस इंजन का इस्तेमाल Vitara में किया जाए। Maruti Suzuki Vitara के बाज़ार में आ जाने के बाद कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टक्कर और कड़ी हो जाएगी।
Image Source: Fiat Moto Club
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं