विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2016

जानिए, Maruti Suzuki Vitara Brezza की 9 खास बातें, जल्द होगी लॉन्च

जानिए, Maruti Suzuki Vitara Brezza की 9 खास बातें, जल्द होगी लॉन्च
Maruti Suzuki Vitara Brezza
Maruti Suzuki जल्द ही अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza को लॉन्च करने जा रही है। इस कार को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान शोकेस भी किया गया। कंपनी ने अभी तक इस कार के लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू की जा सकती है। आइए, जानते हैं Maruti Suzuki Vitara Brezza से जुड़ी 9 खास बातें।

1. Maruti Suzuki Vitara Brezza कंपनी की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इस कार को तैयार करने में 5 साल का वक्त लगा है। इस कार को डिजाइन करने का काम साल 2011 में शुरू हुआ था।

2. Maruti Suzuki Vitara Brezza को कंपनी के डायरेक्टर (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) सीवी रमण की अध्यक्षता में बनाई गई टीम ने तैयार किया है।

3. इस कार को 98 फीसदी भारत में तैयार किया गया है।

4. फिलहाल ये कार 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर DDiS डीज़ल इंजन के साथ बाज़ार में उपलब्ध होगी। कंपनी इस कार के पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च करने के फैसले पर बाद में विचार करेगी।

5. इस एसयूवी को कंपनी के रेग्युलर Maruti Suzuki डीलरशिप के ज़रिए ही बेचा जाएगा। ये कार कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप NEXA में उपलब्ध नहीं होगी।
 

6. ये कार 6 वेरिेएंट में उपलब्ध होगी जिसमें LDi, LDi (O), VDi, VDi (O), ZDi और ZDi+ शामिल है।

7. कार के बेस वेरिएंट में ABS, EBD और डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स को ऑप्शनल रखा गया है। VDi ट्रिम-लेवल में ड्राइवर साइड एयरबैग को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है।

8. बाज़ार में Vitara Brezza का मुकाबला Ford EcoSport और Mahindra TUV300 से होगा। गाड़ी की कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

9. Maruti Suzuki Vitara Brezza को एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और मिडिल ईस्ट देशों में एक्स्पोर्ट भी किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com