विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2015

11 हज़ार रुपये में शुरू हुई मारुति सुज़ुकी S-Cross की बुकिंग

11 हज़ार रुपये में शुरू हुई मारुति सुज़ुकी S-Cross की बुकिंग
नई दिल्ली: मारुति सुज़ुकी ने जल्द लॉन्च होने वाली अपनी कार S-Cross की बुकिंग शुरू कर दी है। बेसब्री से इंतजार किए जा रहे इस कार को 11 हज़ार रुपये में बुक किया जा सकता है।

मारुति की ये नई कार कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप 'Nexa' के जरिये बेची जाएगी। जिस जगह पर Nexa नहीं होगा वहां ये कार कंपनी के डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। S-Cross क्रॉसओवर सेगमेंट में मारुति सुज़ुकी की पहली कार होगी।

S-Cross को दो डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतारा जा रहा है, जिसमें 1.3-लीटर DDiS और 1.6-लीटर DDiS इंजन शामिल है। मज़ेदार बात ये है कि इस कार का पेट्रोल मॉडल नहीं है। भारत में लॉन्च होने वाली S-Cross में फ्रंट व्हील ड्राइव होगा।

कई फीचर्स के साथ भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता इस प्रीमियम क्रॉसओवर के ज़रिये Reanult Duster, Nissan Terrano और जल्द लॉन्च होने वाली Hyundai Creta के साथ मुकाबला करने को तैयार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, एस-क्रॉस बुकिंग, नेक्सा, मारुति सुजुकी, Maruti Suzuki S-cross, S-Cross Booking, Nexa, Maruti Suzuki
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com