विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2015

मारुति सुज़ुकी का एक और कमाल, बेची 1 लाख Celerio

मारुति सुज़ुकी का एक और कमाल, बेची 1 लाख Celerio
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुज़ुकी के नाम एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कंपनी अब तक 1 लाख Celerio कार को बेच चुकी है। इस कार को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2014 में लॉन्च किया गया था। इसी कार से मारुति सुज़ुकी ने AMT (Automated Manual Transmission) को बाज़ार में उतारा था।

Celerio ना सिर्फ मारुति सुज़ुकी की टॉप सेलिंग मॉडल है, बल्कि इसका नाम देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में भी शुमार है। कंपनी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर आरएस कल्सी ने कहा, 'हम अपने ग्राहकों के शुक्रगुज़ार हैं जिनके सपोर्ट की वजह से हमने ये मुकाम छुआ है।'

कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही Celerio का डीज़ल मॉडल भी बाज़ार में उतारा है। Celerio पेट्रोल वर्ज़न में K-Next इंजन लगाया गया है। कार का इंजन 998cc का है जो 67 बीएचपी और 90Nm की ताकत देता है। वहीं Celerio का डीज़ल मॉडल 793cc, 2 सिलिंडर का है जो 47 बीएचपी की ताकत देता है। कंपनी के दावों के मुताबिक Celerio डीज़ल 27.62 किलोमीटर का माइलेज देती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मारुति सुजुकी, मारुति, सिलेरियो, Maruti, Maruti Suzuki, Maruti Celerio
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com