नई दिल्ली:
सेलेरियो के पेट्रोल वर्ज़न की सफलता के बाद मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को इस कार के डीजल वेरिएंट को लॉन्च किया। कार की कीमत 4.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होगी।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
कंपनी का दावा है कि ये कार 27.62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। माइलेज के मामले में सेलेरियो डीजल ने स्विफ्ट डिज़ायर डीजल को पीछे छोड़ दिया है और यह देश की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार बन गई है। स्विफ्ट डिज़ायर डीजल की माइलेज 26.59 प्रति किलोमीटर है।
सेलेरियो के डीजल वर्ज़न में 793 सीसी, 2-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगाया गया है, जिसका निर्माण देश में ही किया गया है। इस नए इंजन ब्लॉक को अल्युमीनियम से तैयार किया गया है और साथ ही इसमें टर्बोचार्जर भी लगाया गया है।
गाड़ी का इंजन 47 बीएचपी और 125Nm की ताकत देता है। गाड़ी में लगाया गया इंजन देश का अब तक का सबसे हल्का डीज़ल इंजन है। पहेल ये आशंका जताई जा रही थी कि मारुति सुजुकी इस कार को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च करेगी, लेकिन कंपनी ने इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया है।
सेलेरियो डीज़ल के मुख्य फीचर्स:-
- ब्लैक/बीज इंटीरियर
- डिजिटल क्लॉक
- फ्रंट और रियर पावर विंडो
- सेंट्रल लॉकिंग
- ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग
- ऑडियो विथ ब्लूटूथ
- स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
- इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVM)
- की-लेस इंट्री
- रियर वाइपर और डिफॉगर
- टिल्ट-स्टीयरिंग
- ABS विथ EBD
- एलॉय व्हील
- हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
रंग: Sunshine Grey, Blazing Red, Cerulean Blue, Pearl Arctic White, Silky Silver, and Glistening Grey
कीमत : (एक्स-शोरूम दिल्ली)
सेलेरियो LDi- 4.65 लाख
सेलेरियो VDi: 4.95 लाख
सेलेरियो ZDi: 5.25 लाख
सेलेरियो ZDi (O): 5.71 लाख
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
कंपनी का दावा है कि ये कार 27.62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। माइलेज के मामले में सेलेरियो डीजल ने स्विफ्ट डिज़ायर डीजल को पीछे छोड़ दिया है और यह देश की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार बन गई है। स्विफ्ट डिज़ायर डीजल की माइलेज 26.59 प्रति किलोमीटर है।
सेलेरियो के डीजल वर्ज़न में 793 सीसी, 2-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगाया गया है, जिसका निर्माण देश में ही किया गया है। इस नए इंजन ब्लॉक को अल्युमीनियम से तैयार किया गया है और साथ ही इसमें टर्बोचार्जर भी लगाया गया है।
गाड़ी का इंजन 47 बीएचपी और 125Nm की ताकत देता है। गाड़ी में लगाया गया इंजन देश का अब तक का सबसे हल्का डीज़ल इंजन है। पहेल ये आशंका जताई जा रही थी कि मारुति सुजुकी इस कार को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च करेगी, लेकिन कंपनी ने इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया है।
सेलेरियो डीज़ल के मुख्य फीचर्स:-
- ब्लैक/बीज इंटीरियर
- डिजिटल क्लॉक
- फ्रंट और रियर पावर विंडो
- सेंट्रल लॉकिंग
- ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग
- ऑडियो विथ ब्लूटूथ
- स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
- इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVM)
- की-लेस इंट्री
- रियर वाइपर और डिफॉगर
- टिल्ट-स्टीयरिंग
- ABS विथ EBD
- एलॉय व्हील
- हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
रंग: Sunshine Grey, Blazing Red, Cerulean Blue, Pearl Arctic White, Silky Silver, and Glistening Grey
कीमत : (एक्स-शोरूम दिल्ली)
सेलेरियो LDi- 4.65 लाख
सेलेरियो VDi: 4.95 लाख
सेलेरियो ZDi: 5.25 लाख
सेलेरियो ZDi (O): 5.71 लाख
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मारुति सेलेरियो, सेलेरियो डीजल, मारुति सुजुकी, मारुति की नई कार, Celerio, Maruti Celerio, Maruti Celerio Diesel, Maruti Suzuki