विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2016

अब यूरोप में भी चलेगी Maruti Suzuki Baleno, इस महीने से शुरू होगा निर्यात

अब यूरोप में भी चलेगी Maruti Suzuki Baleno, इस महीने से शुरू होगा निर्यात
मारुति सुज़ुकी बलीनो
पिछले साल Maruti Suzuki ने भारतीय बाज़ार में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Baleno को बाज़ार में उतारा था। लॉन्च के बाद से ही इस कार को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब खबर है कि भारत में बनी Maruti Suzuki Baleno को कंपनी ने यूरोप निर्यात करने का फैसला किया है। इसी महीने से इस कार को यूरोप भेजना शुरू कर दिया जाएगा।

अगर आप Maruti Suzuki की इतिहास पर नज़र डालें तो कंपनी कार निर्यात करने के मामले में अभी तक बहुत प्रभावी काम नहीं किया है। इसके बावजूद कंपनी Swift और Celerio जैसी गाड़ियों को निर्यात करती रही है। हालांकि, इस मामले में कंपनी को Hyundai और Nissan से कड़ी टक्कर मिलती है। Hyundai और Nissan का निर्यात मार्केट Maruti Suzuki की तुलना में कही ज्यादा है। Hyundai फिलहाल i20 और Creta को निर्यात कर रही है।
 

Maruti Suzuki ने यूरोप के बाज़ार में एंट्री मारकर इटली, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, डेनमार्क और स्पेन जैसे देशों में जगह बनाने की कोशिश कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यूरोप भेजी जाने वाली Maruti Suzuki Baleno की पहली किस्त मुंद्रा पोर्ट से इसी महीने निकलेगी। इस कदम से Maruti Suzuki के विदेशी बाज़ार को थोड़ी मज़बूती मिलेगी। कंपनी की कोशिश है कि Baleno की सफलता को यूरोप के बाज़ार में भी भुनाया जा सके।

कंपनी की तैयारियों से लग रहा है कि आने वाले दिनों में Maruti Suzuki काफी कुछ नया करने वाली है। जैसा कि आप जानते हैं कि जल्द ही कंपनी अपनी पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Suzuki Vitara Brezza को भी लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा भी कंपनी कई नए मॉडल पर काम कर रही है।
 

यूरोपियन मार्केट में निर्यात की जा रही Maruti Suzuki Baleno के बारे में ज्यादा जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि इस वेरिएंट में 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 91 बीएचपी की ताकत और 130Nm का टॉर्क देता है।

फिलहाल, भारतीय बाज़ार में उपलब्ध इस कार में 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन (83 बीएचपी, 115Nm) और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन (74 बीएचपी, 190Nm) लगा है। इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड CVT ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com