Maruti Suzuki Baleno
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki जल्द ही एक नई प्रीमियम हैचबैक कार को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ग्लोबल मार्केट में इस कार को Baleno नाम दिया गया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में भी इस कार को इसी के नाम से ही जाना जाएगा।
फ्रैंकफर्ट मोटर शो के दौरान इस कार की पहली झलक देखने को मिली। भारतीय बाज़ार में इस कार का मुकाबला Hyundai i20 होगा। Baleno को भी मारुति सुज़ुकी के प्रीमियम डीलरशिप Nexa के ज़रिए ही बेचा जाएगा।
भारत में लॉन्च होने वाली Baleno K12M पेट्रोल और D13A डीज़ल इंजन के साथ लॉन्च होगी। ये इंजन बहुत हद तक Swift के इंजन की तरह ही है। साथ ही गाड़ी में CVT (Continuously Variable Transmission) की भी सुविधा होगी जो Honda Jazz और Nissan Micra को टक्कर देगी। CVT (Continuously Variable Transmission) एक तरह का गियरबॉक्स होता है जो एक तय RPM (Round Per Minute) कार की स्पीड को तय करता है और ऑटोमेटिकली गियर को बदल देता है।
अनुमान है कि इस कार को त्योहारी सीज़न में लॉन्च कर दिया जाएगा। ये Maruti Suzuki की पहली कार होगी जिसमें CVT की सुविधा दी गई है।
फ्रैंकफर्ट मोटर शो के दौरान इस कार की पहली झलक देखने को मिली। भारतीय बाज़ार में इस कार का मुकाबला Hyundai i20 होगा। Baleno को भी मारुति सुज़ुकी के प्रीमियम डीलरशिप Nexa के ज़रिए ही बेचा जाएगा।
भारत में लॉन्च होने वाली Baleno K12M पेट्रोल और D13A डीज़ल इंजन के साथ लॉन्च होगी। ये इंजन बहुत हद तक Swift के इंजन की तरह ही है। साथ ही गाड़ी में CVT (Continuously Variable Transmission) की भी सुविधा होगी जो Honda Jazz और Nissan Micra को टक्कर देगी। CVT (Continuously Variable Transmission) एक तरह का गियरबॉक्स होता है जो एक तय RPM (Round Per Minute) कार की स्पीड को तय करता है और ऑटोमेटिकली गियर को बदल देता है।
कंपनी ने इस कार को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। गाड़ी की ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है। बूट स्पेस 355-लीटर और टर्निंग रेडियस 4.9m का है। फ्यूल टैंक की क्षमता 37 लीटर की है। कंपनी इस कार में 15 इंच और 16 इंच दोनों तरह के व्हील उपलब्ध कराएगी।
अनुमान है कि इस कार को त्योहारी सीज़न में लॉन्च कर दिया जाएगा। ये Maruti Suzuki की पहली कार होगी जिसमें CVT की सुविधा दी गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno Hatchback, Maruti Suzuki YRA, Frankfurt Motor Show, मारुति सुजुकी, मारुति सुजुकी वाईआरए, मारुति की नई कार