विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2015

Maruti Suzuki की प्रीमियम हैचबैक Baleno लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू

Maruti Suzuki की प्रीमियम हैचबैक Baleno लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू
Maruti Suzuki Baleno
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक Baleno को लॉन्च कर दिया। Maruti Suzuki Baleno की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 8.11 लाख रुपये तक रखी गई है। इस कार का बाज़ार में सीधा मुकाबला Hyundai i20, Honda Jazz और Volkswagen Polo से होगा।
 

मारुति सुजुकी की ये नई हैचबैक चार ट्रिम लेवल- Sigma, Delta, Zeta और Alpha में उपलब्ध होगी। साथ ही ये कार 7 रंगों- Ray Blue, Fire Red, Premium Silver, Autumn Orange, Premium Urban Blue, Pearl Arctic White और Granite Gray में उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि Maruti Suzuki Baleno कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क Nexa के ज़रिए बेची जाएगी।

 

Maruti Suzuki Baleno में 1.2-लीटर VVT पेट्रोल और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगाया गया है। इस कार में लगे डीज़ल इंजन का इस्तेमाल कंपनी Ertiga में भी करती है। गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल (पेट्रोल और डीज़ल) और CVT (पेट्रोल) लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि Baleno का डीज़ल वेरिएंट 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल वेरिएंट 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।


अब बात करते हैं कार के फीचर्स के बारे में। Maruti Suzuki की इस प्रीमियम हैचबैक में LED के साथ रियर कॉम्बिनेशन लैंप, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, ORVM और बंपर लगाया गया है। Baleno के बेस वेरिएंट Sigma में सिर्फ सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट पावर विंडो, टिल्ट स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

गाड़ी के बाकी वेरिएंट फीचर के मामले में काफी मज़बूत नज़र आते हैं। Sigma के अलावे बाकी वेरिएंट में रिमोट कीलेस इंट्री, रियर पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVM, ऑटोमेटिक एसी और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं सिर्फ Zeta और Alpha वेरिएंट में मल्टी इंफॉर्मेशन स्पीडोमीटर डिस्प्ले (TFT कलर के साथ) उपलब्ध है।
 


हालांकि कुछ ऐसे फीचर्स भी हैं जो सिर्फ टॉप एंड वेरिएंट Alpha में ही उपलब्ध हैं। इन फीचर्स में LED के साथ डे-टाइम रनिंग लाइट, एलॉय व्हील, नेविगेशन सिस्टम, वॉयस कमांड, एप्पल कार प्ले और रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल है।


सेफ्टी फीचर की बात की जाए तो Maruti Suzuki Baleno में एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ABS, EBD, डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स को सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखा गया है। वहीं सिर्फ टॉप एंड वेरिएंट (Zeta और Alpha) में फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप और ऑटो डिमिंग IRVM जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

डायमेंशन:

- लंबाई: 3,995mm
- चौड़ाई: 1,745mm
- ऊंचाई: 1,500mm
- व्हीलेबस: 2,520mm
- ग्राउंड क्लियरेंस: 180mm
- बूट कैपेसिटी: 355-लीटर


स्पेसिफिकेशन:

1.2-लीटर VVT पेट्रोल
- डिस्प्लेसमेंट: 1197cc
- पावर: 83 बीएचपी
- टॉर्क: 115Nm
- ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल/CVT

1.3-लीटर DDiS डीज़ल
- डिस्प्लेसमेंट: 1248सीसी
- पावर: 74 बीएचपी
- टॉर्क: 190Nm
- ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल

Maruti Suzuki Baleno की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

* पेट्रोल
- Sigma: 4.99 लाख रुपये
- Delta: 5.71 लाख रुपये
- Delta (CVT): 6.76 लाख रुपये
- Zeta: 6.31 लाख रुपये
- Alpha: 7.01 लाख रुपये

* डीज़ल
- Sigma: 6.16 लाख रुपये
- Delta: 6.81 लाख रुपये
- Zeta: 7.41 लाख रुपये
- Alpha: 8.11 लाख रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno, Maruti Suzuki Baleno Price, Maruti Suzuki Baleno Features, Nexa, मारुति सुजुकी बलीनो, मारुति सुजुकी बलीनो लॉन्च, मारुति सुजुकी बलीनो की कीमत, नेक्सा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com