विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2015

Maruti Suzuki Baleno: जानिए इस नई कार से जुड़ी खास बातें और फीचर्स

Maruti Suzuki Baleno: जानिए इस नई कार से जुड़ी खास बातें और फीचर्स
Maruti Suzuki Baleno
इन दिनों कार बाज़ार की नज़र जल्द लॉन्च होने वाली Maruti Suzuki Baleno पर है। त्योहारों के मद्देनज़र देश की सबसे बड़ी कार निर्माता अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक कार Baleno को 26 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं इस कार से जुड़ी कुछ खास बातें।

a. पहले इस कार को कोडनेम YRA दिया गया था। बाद में कंपनी ने इसे Baleno नाम दिया। इस कार को Suzuki के न्यू-जेनेरेशन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो दिखने में iK-2 कॉन्सेप्ट की तरह नज़र आती है।

b. Maruti Suzuki Baleno को भी कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप Nexa के ज़रिए बेचा जाएगा। कुछ दिनों पहले लॉन्च हुई S-Cross, Nexa के जरिए बेची जाने वाली पहली कार थी।

c. जैसा कि कंपनी ने बताया है कि Baleno एक प्रीमियम हैचबैक कार है इसलिए इस कार की केबिन को Swift की तुलना में काफी बेहतर बनाया गया है।

d. भारत में Baleno दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिसमें 1.3-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन और 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा।

e. Baleno के यूरोपियन मॉडल में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 110 बीएचपी की ताकत देता है। बताया जा रहा है कि इस इंजन को भी भारत में आने वाले समय में लॉन्च किया जा सकता है।

f. Maruti Suzuki Baleno 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन से लैस होगी। Maruti Suzuki की पहली कार होगी जिसमें CVT की सुविधा दी गई है।

g. बताया जा रहा है कि मारुति सुजुकी बलीनो में ABS, EBD और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे।

h. Baleno में कंफर्ट और इंटरटेनमेंट का भी खास ख्याल रखा गया है। कार में 7-इंच SmartPlay इंफोटेनमेंट सिस्टम और Apple CarPlay लगा होगा।

i. इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नैविगेशन और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे।

j. Maruti Baleno 4 वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसे Sigma, Delta, Zeta और Alpha नाम दिया गया है।

k. अनुमान के मुताबिक कार की कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
 

स्पेसिफिकेशन:


- 1.2-लीटर पेट्रोल
पावर: 82.8 बीएचपी
टॉर्क: 115Nm


- 1.3-लीटर डीज़ल
पावर: 73.9 बीएचपी
टॉर्क: 190Nm


डायमेंशन:

- लंबाई: 3,995mm
- चौड़ाई: 1, 745mm
- ऊंचाई: 1,500mm
- व्हीलेबस: 2,520mm
- ग्राउंड क्लियरेंस: 180mm
- बूट कैपेसिटी: 355-लीटर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno, Maruti Suzuki Baleno Details, Maruti Suzuki Baleno Launch, मारुति सुजुकी, मारुति सुजुकी बलीनो, मारुति सुजुकी बलीनो लॉन्च