Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki की नई कार Baleno लॉन्च के लिए तैयार है। इस कार को 26 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने Baleno की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार को भी Maruti Suzuki की प्रीमियम डीलरशिप Nexa के ज़रिए बेचा जाएगा। Baleno को किसी भी Nexa शोरूम में 25000 रुपये में बुक किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि Maruti Suzuki Baleno में 1.3-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन और 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा। कंपनी ने इस कार को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। बूट स्पेस 355-लीटर और टर्निंग रेडियस 4.9m का है। फ्यूल टैंक की क्षमता 37 लीटर की है। ये Maruti Suzuki की पहली कार होगी जिसमें CVT की सुविधा दी गई है।
बताया जा रहा है कि Maruti Suzuki Baleno में 1.3-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन और 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा। कंपनी ने इस कार को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। बूट स्पेस 355-लीटर और टर्निंग रेडियस 4.9m का है। फ्यूल टैंक की क्षमता 37 लीटर की है। ये Maruti Suzuki की पहली कार होगी जिसमें CVT की सुविधा दी गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno, Maruti Suzuki Baleno Price, Maruti New Car, मारुति सुजुकी, मारुति सुजुकी बलीनो, मारुति की नई कार