Maruti Suzuki Baleno
इन दिनों Maruti Suzuki Baleno को लेकर कार बाज़ार में उत्साह देखा जा रहा है। लॉन्च के बाद से ही इस प्रीमियम हैचबैक कार को लेकर ग्राहकों में उत्सुकता देखी गई है। नवंबर के मध्य तक इस कार को 21,000 लोगों ने बुक किया था। वहीं अक्टूबर के महीने में कंपनी ने Baleno की 4,229 यूनिट बेची थी।
कार की डिमांड का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर रोज़ औसतन एक हज़ार Baleno बुक की जा रही है। हालांकि कुछ दिन ऐसे भी हैं जिस दिन 700 से 800 गाड़ियां बुक हो रही है। कंपनी के मुताबिक कई ऐसे दिन भी थे जिस दिन ये आंकड़ा एक हज़ार के पार भी पहुंच गया।
बंपर बुकिंग की वजह से Maruti Suzuki भी उत्साहित है और कार की सफलता से खुश है। हालांकि इतनी डिमांड को पूरा करना भी कंपनी के लिए आसान नहीं होगा। कंपनी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर (सेल्स और मार्केटिंग) आरएस कल्सी ने कहा, 'हमें आशा है कि हम प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बहुत जल्द टॉप पर होंगे। हमने इस प्रोजेक्ट पर 1,060 करोड़ रुपये लगाए हैं। 2016 में हम Baleno को 100 देशों में एक्सपोर्ट करना शुरू करेंगे जिनमें यूरोप, जापान, साउथ अमेरिका जैसे देश भी शामिल हैं।'
Baleno कंपनी की पहली प्रीमियम हैचबैक है। दिल्ली में गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू हो रही है। Maruti Suzuki Baleno में 1.2-लीटर VVT पेट्रोल और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगाया गया है। गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल (पेट्रोल और डीज़ल) और CVT (पेट्रोल) लगाया गया है।
सेफ्टी फीचर की बात की जाए तो Maruti Suzuki Baleno में एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ABS, EBD, डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स को सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखा गया है। वहीं सिर्फ टॉप एंड वेरिएंट (Zeta और Alpha) में फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप और ऑटो डिमिंग IRVM जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
माइलेज:
1.2-लीटर VVT पेट्रोल: 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर
1.3-लीटर DDiS डीज़ल: 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर
कार की डिमांड का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर रोज़ औसतन एक हज़ार Baleno बुक की जा रही है। हालांकि कुछ दिन ऐसे भी हैं जिस दिन 700 से 800 गाड़ियां बुक हो रही है। कंपनी के मुताबिक कई ऐसे दिन भी थे जिस दिन ये आंकड़ा एक हज़ार के पार भी पहुंच गया।
बंपर बुकिंग की वजह से Maruti Suzuki भी उत्साहित है और कार की सफलता से खुश है। हालांकि इतनी डिमांड को पूरा करना भी कंपनी के लिए आसान नहीं होगा। कंपनी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर (सेल्स और मार्केटिंग) आरएस कल्सी ने कहा, 'हमें आशा है कि हम प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बहुत जल्द टॉप पर होंगे। हमने इस प्रोजेक्ट पर 1,060 करोड़ रुपये लगाए हैं। 2016 में हम Baleno को 100 देशों में एक्सपोर्ट करना शुरू करेंगे जिनमें यूरोप, जापान, साउथ अमेरिका जैसे देश भी शामिल हैं।'
Baleno कंपनी की पहली प्रीमियम हैचबैक है। दिल्ली में गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू हो रही है। Maruti Suzuki Baleno में 1.2-लीटर VVT पेट्रोल और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगाया गया है। गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल (पेट्रोल और डीज़ल) और CVT (पेट्रोल) लगाया गया है।
सेफ्टी फीचर की बात की जाए तो Maruti Suzuki Baleno में एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ABS, EBD, डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स को सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखा गया है। वहीं सिर्फ टॉप एंड वेरिएंट (Zeta और Alpha) में फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप और ऑटो डिमिंग IRVM जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
माइलेज:
1.2-लीटर VVT पेट्रोल: 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर
1.3-लीटर DDiS डीज़ल: 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno, Maruti Suzuki Baleno Bookings, Maruti Suzuki Baleno Price, मारुति सुजुकी, मारुति सुजुकी बलीनो, मारुति सुजुकी बलीनो की कीमत, मारुति सुजुकी बलीनो लॉन्च