विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2015

अब एयरबैग और ABS से लैस होंगे Maruti Suzuki Celerio के सभी वेरिएंट

अब एयरबैग और ABS से लैस होंगे Maruti Suzuki Celerio के सभी वेरिएंट
Maruti Suzuki Celerio
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki ने Celerio के सभी वेरिएंट में एयरबैग और ABS की सुविधा देने का फैसला किया है। इसमें Celerio का बेस वर्ज़न भी शामिल है। हालांकि ये सुविधा ऑप्शनल होगी। इससे पहले कंपनी ने Swift और DZire के भी सभी वेरिएंट में ABS और एयरबैग की सुविधा देने का फैसला किया था।

कंपनी ने एक्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग और सेल्स) आरएस कल्सी ने कहा, 'Celerio के ज़रिए हमने अपने ग्राहकों को बेहतर प्रोडक्ट देने की कोशिश की है। अब इस कार में डुअल एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है। ये सुविधा Celerio के सभी वेरिएंट में ऑप्शनल होगी। हमने अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है।'

Maruti Suzuki Celerio को 2014 में लॉन्च किया गया था। ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली Celerio पहली कार थी। ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी की वजह से लोगों ने Celerio को खासा पंसद किया। कम बजट और बेहतरीन माइलेज में AGS की सुविधा वाली कार को लोगों को काफी पसंद आई।

Celerio पेट्रोल की सफलता के बाद कंपनी ने इस कार के CNG और डीज़ल वेरिएंट को भी बाज़ार में लॉन्च कर दिया था। अपने सेगमेंट में Celerio एकमात्र कार है जो तीन फ्यूल ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध है।

अब इस कार के सभी वेरिएंट को डुअल एयरबैग और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस किया जा रहा है जिसके बाद इस कार की डिमांड और बढ़ सकती है। कंपनी अब तक Celerio के 1.3 लाख यूनिट बेच चुकी है।


कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

पेट्रोल:
LXi MT (O): 4,16,807 रुपये
LXi AMT (O): 4,66,548 रुपये (जल्द उपलब्ध होगी)
VXi MT (O): 4,46,830 रुपये
VXi AMT (O): 4,96,564 रुपये
ZXi AMT (O): 5,19,423 रुपये

डीज़ल:
LDi (O): 4,91,808 रुपये
VDi (O): 5,21,830 रुपये

CNG:
Green VXi(O): 5,04,189 रुपये (सिर्फ डुअल-एयरबैग के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com