विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2016

दिसंबर 2015 की बिक्री में Maruti Suzuki Baleno ने Hyundai Elite i20 को पछाड़ा

दिसंबर 2015 की बिक्री में Maruti Suzuki Baleno ने Hyundai Elite i20 को पछाड़ा
Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki ने बीते साल पहली बार प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में कदम रखा था। इस सेगमेंट में उसकी कड़ी टक्कर Hyundai Elite i20 से थी। लॉन्च के बाद से ही Maruti Suzuki Baleno को लोगों ने खासा पसंद किया और अब खबर है कि दिसंबर की बिक्री में Baleno ने Hyundai Elite i20 को पीछे छोड़ दिया है।

लॉन्च के बाद Maruti Suzuki Baleno की शुरुआत जबरदस्त रही। दिसंबर 2015 में Hyundai Elite i20 की 10,379 यूनिट बिकी तो वहीं इसी दौरान Maruti Suzuki Baleno की 10,572 यूनिट बिकी।

Maruti Suzuki Baleno को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। पहले महीने में ही इस कार की 4,229 यूनिट बाज़ार में बिक गई थी। इस कार ने अपने मुख्य प्रतिद्वंदी Hyundai Elite i20 और Honda Jazz को लॉन्च के बाद से ही टक्कर देना शुरू कर दिया था।

हालांकि प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Baleno की एंट्री काफी लेट हुई थी। Hyundai ने साल 2009 में ही इस सेगमेंट में i20 को उतारकर बाज़ार पर अच्छी पकड़ बना ली थी। Baleno को Maruti Suzuki की प्रीमियम डीलरशिप Nexa के ज़रिए बेचा जा रहा है।

फिलहाल, कंपनी दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान Baleno के पावरफुल इंजन वाले वेरिएंट को शोकेस करने की तैयारी कर रही है। इसी दौरान कंपनी अपनी पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza को भी शोकेस करने वाली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno, Hyundai Elite I20, Nexa Outlets, मारुति सुजुकी, मारुति सुजुकी बलीनो, मारुति सुजुकी बलीनो की कीमत, नेक्सा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com