नई दिल्ली:
जापानी कार कंपनी निसान ने अपने कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल (एसयूवी) टेरैनो का एक खास संस्करण- टेरैनो ग्रूव पेश किया है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 11,45,123 रुपये है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी के साथ कंपनी 30 हजार रुपये के अतिरिक्त सुविधाएं भी बिल्कुल मुफ्त में दे रही है।
टेरैनो का खास संस्करण रॉकफोर्ड फॉसगेट के स्पीकरों सहित विभिन्न खूबियों से लैस है। निसान इंडिया के अध्यक्ष (परिचालन) गुइलाउमे सिकार्द ने कहा, 'ग्रूव संस्करण के साथ हम उन लोगों तक पहुंचना चाहते हैं जो अपनी गतिशील जीवनशैली की छाप अपनी कार पर देखना पसंद करते हैं।'
हालांकि कार कमोबेस अपने रेग्यूलर मॉडल जैसी ही दिखती है। इसमें फॉग लैंप, टेल लाइट पर क्रोम हाईलाइट दी गई है जो इसे एक रिफ्रेशिंग लुक देते हैं। निसान ने इसी के साथ बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक नए विज्ञापन की भी घोषणा की है।
टेरैनो का खास संस्करण रॉकफोर्ड फॉसगेट के स्पीकरों सहित विभिन्न खूबियों से लैस है। निसान इंडिया के अध्यक्ष (परिचालन) गुइलाउमे सिकार्द ने कहा, 'ग्रूव संस्करण के साथ हम उन लोगों तक पहुंचना चाहते हैं जो अपनी गतिशील जीवनशैली की छाप अपनी कार पर देखना पसंद करते हैं।'
हालांकि कार कमोबेस अपने रेग्यूलर मॉडल जैसी ही दिखती है। इसमें फॉग लैंप, टेल लाइट पर क्रोम हाईलाइट दी गई है जो इसे एक रिफ्रेशिंग लुक देते हैं। निसान ने इसी के साथ बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक नए विज्ञापन की भी घोषणा की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जापान, निसान, कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल, एसयूवी, टेरैनो ग्रूव, Nissan, Terrano Groove, Lakh, Japan, Compact SUV