विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2015

Isuzu MU-7 का ऑटोमेटिक वर्ज़न लॉन्च, कीमत 23.90 लाख रुपये

Isuzu MU-7 का ऑटोमेटिक वर्ज़न लॉन्च, कीमत 23.90 लाख रुपये
नई दिल्ली: Isuzu मोटर इंडिया की MU-7 SUV अब ऑटोमेटिक वर्ज़न में भी उपलब्ध होगी। कंपनी ने 13, दिसंबर 2013 को लॉन्च हुई इस कार का ऑटोमेटिक वर्ज़न लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी की कीमत 23.90 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। गाड़ी का केबिन डुअल टोन है और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के अलावा जो बदलाव किए गए हैं उनमें Kenwood 6015 BT म्यूज़िक सिस्टम, सैटेलाइट नैविगेशन, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

जैसा कि हमने बताया कि ये सिर्फ एक ऑटोमेटिक वर्ज़न है लिहाज़ा इस कार में 2999cc का इंजन, 4-सिलिंडर, इंटर कूल्ड VGS टर्बो डीज़ल इंजन लगाया गया है जो मैनुअल वर्ज़न की तरह ही है। ये इंजन 160 बीएचपी और 330Nm की ताकत देता है।

MU-7 के ऑटोमेटिक वर्ज़न के बारे में बात करते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर Naohiro Yamaguch ने कहा, 'हमें इस कार के नए वेरिएंट को लॉन्च करके बेहद खुशी हो रही है। MU-7 अपने परफॉरमेंस और कंफर्ट के दम पर ग्राहकों के बीच जगह बनाने में कामयाब हुई है। कई लोगों ने इस कार के ऑटोमेटिक वर्ज़न को लॉन्च करने के लिए कहा, जिसके बाद कंपनी ने इस वेरिएंट को ज़्यादा फीचर के साथ लॉन्च करने का फैसला किया।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Isuzu मोटर इंडिया, MU-7 SUV, ऑटोमेटिक वर्ज़न, गाड़ी, Isuzu Mu-7, Automatic, India