प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
भारत में नई कार खरीदते समय ज्यादातर ग्राहक कार की कीमत को ध्यान में रखते हैं। लेकिन, उससे भी ज्यादा हम ये जानने की कोशिश करते हैं कि जो कार हम खरीदने जा रहे हैं वो माइलेज क्या देती है। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों के बीच कार खरीदार के लिए माइलेज एक बड़ी वजह होती है। हम आपको बताते हैं कि कुछ ऐसे टिप्स जिसकी मदद से आप अपनी कार की माइलेज को बढ़ा सकते हैं।
* छोटे-मोटे कामों के लिए कार को गैराज से निकालने से बचें। कोशिश करें कि अगर यात्रा लंबी हो तभी कार को निकाला जाए।
* जिस वक्त सड़कों पर ज्यादा ट्रैफिक हो उस वक्त कार को निकालने से बचें। क्योंकि ट्रैफिक के दौरान बार-बार कार को स्टार्ट करने से और बार-बार गियर चेंज करने से गाड़ी ज़्यादा ईंधन खाती है और ऐसे में आपकी कार अच्छा माइलेज नहीं देगी।
* अगर आप ट्रैफिक में फंस गए हैं तो अपनी गाड़ी कि रफ्तार इतनी रखें ताकि आपको बार-बार क्लच, ब्रेक और एक्सिलरेटर ना दबाना पड़े।
* कार की खिड़की को बंद रखें। खासकर तब जब आप हाईवे पर कार चला रहे हों। शहर में कार चलाने पर कार वैसे भी कम माइलेज देती है। लेकिन जब आप हाईवे पर कार चला रहे हों तो अपनी कार की खिड़की और सनरूफ बंद रखिए। क्योंकि, हवा की वजह से आपकी कार की माइलेज पर बुरा असर पड़ सकता है।
* जिस तरह से खुली खिड़की गाड़ी की माइलेज पर बुरा असर डालती है। ठीक उसी तरह गाड़ी के ऊपर लगाए जाने वाले रूफ रैक भी गाड़ी की माइलेज पर बुरा असर डालते हैं। इसलिए रूफ रैक का कम से कम इस्तेमाल करें।
* गाड़ी में फालतू के सामान बिल्कुल ना रखें। इन सब से गाड़ी का वजन बढ़ जाता है और गाड़ी की माइलेज पर बुरा असर पड़ता है।
* गाड़ी चलाते वक्त एक्सिलरेटर पेडल को हमेशा आराम से दबाएं। ज्यादातर अपनी गाड़ी की स्पीड मेंटेन करने की कोशिश करें। इससे आप अपनी कार की माइलेज को बढ़ा सकते हैं।
* हालांकि, ओवरटेकिंग को पूरी तरह से परहेज करना भी नहीं चाहिए। जब बहुत जरूरत हो तब आप ओवरटेक कर सकते हैं।
* लोअर गियर में आने से बचने के लिए जबरदस्ती एक्सिलरेटर बिल्कुल ना दबाएं। ऐसे में आपका पेट्रोल और ज्यादा खर्च होगा।
* टायर प्रेशर गाड़ी की अच्छी माइलेज के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए समय-समय पर टायर प्रेशर चेक कराते रहें।
* समय समय पर अपनी कार की सर्विस कराते रहें। इससे आपकी कार की माइलेज पर निश्चित ही अच्छा असर पड़ेगा।
* छोटे-मोटे कामों के लिए कार को गैराज से निकालने से बचें। कोशिश करें कि अगर यात्रा लंबी हो तभी कार को निकाला जाए।
* जिस वक्त सड़कों पर ज्यादा ट्रैफिक हो उस वक्त कार को निकालने से बचें। क्योंकि ट्रैफिक के दौरान बार-बार कार को स्टार्ट करने से और बार-बार गियर चेंज करने से गाड़ी ज़्यादा ईंधन खाती है और ऐसे में आपकी कार अच्छा माइलेज नहीं देगी।
* अगर आप ट्रैफिक में फंस गए हैं तो अपनी गाड़ी कि रफ्तार इतनी रखें ताकि आपको बार-बार क्लच, ब्रेक और एक्सिलरेटर ना दबाना पड़े।
* कार की खिड़की को बंद रखें। खासकर तब जब आप हाईवे पर कार चला रहे हों। शहर में कार चलाने पर कार वैसे भी कम माइलेज देती है। लेकिन जब आप हाईवे पर कार चला रहे हों तो अपनी कार की खिड़की और सनरूफ बंद रखिए। क्योंकि, हवा की वजह से आपकी कार की माइलेज पर बुरा असर पड़ सकता है।
* जिस तरह से खुली खिड़की गाड़ी की माइलेज पर बुरा असर डालती है। ठीक उसी तरह गाड़ी के ऊपर लगाए जाने वाले रूफ रैक भी गाड़ी की माइलेज पर बुरा असर डालते हैं। इसलिए रूफ रैक का कम से कम इस्तेमाल करें।
* गाड़ी में फालतू के सामान बिल्कुल ना रखें। इन सब से गाड़ी का वजन बढ़ जाता है और गाड़ी की माइलेज पर बुरा असर पड़ता है।
* गाड़ी चलाते वक्त एक्सिलरेटर पेडल को हमेशा आराम से दबाएं। ज्यादातर अपनी गाड़ी की स्पीड मेंटेन करने की कोशिश करें। इससे आप अपनी कार की माइलेज को बढ़ा सकते हैं।
* हालांकि, ओवरटेकिंग को पूरी तरह से परहेज करना भी नहीं चाहिए। जब बहुत जरूरत हो तब आप ओवरटेक कर सकते हैं।
* लोअर गियर में आने से बचने के लिए जबरदस्ती एक्सिलरेटर बिल्कुल ना दबाएं। ऐसे में आपका पेट्रोल और ज्यादा खर्च होगा।
* टायर प्रेशर गाड़ी की अच्छी माइलेज के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए समय-समय पर टायर प्रेशर चेक कराते रहें।
* समय समय पर अपनी कार की सर्विस कराते रहें। इससे आपकी कार की माइलेज पर निश्चित ही अच्छा असर पड़ेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कार, माइलेज, पेट्रोल, डीजल, कार की माइलेज, कार टिप्स