फाइल फोटो : होंडा जाज़
Honda को जल्द लॉन्च होने वाली न्यू-जेनेरेशन Jazz से ढेरों उम्मीदें हैं। ये कार 8 जुलाई को लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने इस कार की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी ने बताया है कि लॉन्च होने के पहले ही अब तक 2,336 Jazz को प्री-बुक किया जा चुका है। जून के महीने में Honda City की 7,187 यूनिट को प्री-बुक किया गया है। वहीं, Amaze के 6,834 यूनिट प्री-बुक हुए हैं।
कंपनी ने जून 2015 में कुल 18,380 यूनिट को बेचा है जोकि जून 2014 के आंकड़ों से 13 फीसदी ज्यादा हैं। वहीं अप्रैल-मई 2015 में कंपनी ने कुल 44,447 गाड़ियां बेची हैं, जबकि साल 2014 के अप्रैल-मई में यह आंकड़ा 40,718 था। इस साल इन आंकड़ों में 9 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।
कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ज्ञानेश्वर सेन ने कहा, 'इसके लिए कंपनी अपने ग्राहकों का धन्यवाद करती है। फिलहाल हम Jazz के लॉन्च को लेकर काफी उत्सुक हैं और हमें उम्मीद है कि ये कार भारतीय सड़कों पर अच्छा परफॉर्म करेगी।'
जून 2015 में Honda का कौन सा मॉडल कितना बिका:
Brio: 923
Jazz: 2,336
Amaze: 6,834
City: 7,187
Mobilio: 1,043
CR-V: 57
कंपनी ने जून 2015 में कुल 18,380 यूनिट को बेचा है जोकि जून 2014 के आंकड़ों से 13 फीसदी ज्यादा हैं। वहीं अप्रैल-मई 2015 में कंपनी ने कुल 44,447 गाड़ियां बेची हैं, जबकि साल 2014 के अप्रैल-मई में यह आंकड़ा 40,718 था। इस साल इन आंकड़ों में 9 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।
कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ज्ञानेश्वर सेन ने कहा, 'इसके लिए कंपनी अपने ग्राहकों का धन्यवाद करती है। फिलहाल हम Jazz के लॉन्च को लेकर काफी उत्सुक हैं और हमें उम्मीद है कि ये कार भारतीय सड़कों पर अच्छा परफॉर्म करेगी।'
जून 2015 में Honda का कौन सा मॉडल कितना बिका:
Brio: 923
Jazz: 2,336
Amaze: 6,834
City: 7,187
Mobilio: 1,043
CR-V: 57
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
होंडा, होंडा जैज, होंडा जैज प्री-बुकिंग, होंडा सिटी, होंडा मोटर्स, Honda, Honda Jazz, Honda Jazz Pre Booking, Honda City, Honda Motors