विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2016

Honda City का नया वेरिएंट लॉन्च, डुअल एयरबैग स्टैंडर्ड फीचर में शामिल

Honda City का नया वेरिएंट लॉन्च, डुअल एयरबैग स्टैंडर्ड फीचर में शामिल
Honda City
Honda City के चौथे जेनेरेशन को 2014 में लॉन्च किया गया था। अब इस कार का नया वेरिएंट VX(O) BL को लॉन्च किया गया है। इसके अलावा, अब से Honda City के सभी वेरिएंट में डुअल SRS एयरबैग, रियर ISOFIX और चाइल्ड सीट के लिए टॉप टीथर को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि अभी तक ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स को Honda City के स्टैंडर्ड फीचर में रखा गया था। ये कार पेट्रोल और डीज़ल दोनों मॉडल में उपलब्ध है और दोनों ही मॉडल मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

Honda City के नए वेरिएंट में ब्लैक लेदर इंटीरियर, सनरूफ और इंटीग्रेटेड टचस्क्रीन AVN (Audio Visual Navigation) सिस्टम लगाया गया है। ये वेरिएंट प्रीमियम व्हाइट, ऑर्किड पर्ल और एलबेस्टर सिल्वर रंगों में उपलब्ध होगा।
 

आपको बता दें कि Honda City की कारों की कीमत पर सिर्फ बेस वेरिएंट को छोड़ कर और किसी वेरिएंट पर इसका असर नहीं पड़ा है। अब से बेस वेरिएंट (E) के लिए 8,000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। Honda City का नया वेरिएंट VX(O) BL के पेट्रोल मॉडल की कीमत 10.74 लाख रुपये और डीज़ल मॉडल की कीमत 11.94 लाख रुपये रखी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Honda City, Honda City New Variant, Honda Car India, होंडा, होंडा सिटी, होंडा सिटी का नया वेरिएंट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com