विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2015

थाईलैंड मोटर शो में दिखी Honda BR-V की झलक, दिल्ली ऑटो एक्स्पो में भी होगी शोकेस

थाईलैंड मोटर शो में दिखी Honda BR-V की झलक, दिल्ली ऑटो एक्स्पो में भी होगी शोकेस
Honda BR-V
होंडा मोटर ने आखिरकार अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी BR-V के प्रोडक्शन मॉडल की पहली झलक दिखा दी। थाईलैंड मोटर शो के दौरान Honda BR-V के प्रोडक्शन मॉडल की झलक देखने को मिली। Honda ने थाईलैंड में इस गाड़ी को 'Active Sport Crossover' सेगमेंट में रखा है।

Honda BR-V जल्द ही भारत में भी दस्तक देने वाली है। BR-V को दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान शोकेस किया जाएगा। उम्मीद है कि इस गाड़ी को 2016 के मध्य तक भारत में लॉन्च भी कर दिया जाएगा।
 

Honda BR-V के प्रोडक्शन मॉडल में भी ज्यादातर वही फीचर्स हैं जिन्हें हम प्रोटोटाइप मॉडल में देख चुके हैं। गाड़ी में प्रोजेक्टर यूनिट के साथ हेडलैंप, LED पोजिशन लाइट, आक्रामक फ्रंट बंपर, क्रोम फिनिश के साथ फॉग लैंप जैसै कई फीचर्स शामिल हैं।
 

साइड प्रोफाइल की बात करें तो, BR-V में ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, रूफ रेल और 16-इंच एलॉय व्हील इस गाड़ी को एसयूवी का लुक दे रहे हैं। साथ ही नया टेल लैंप क्लस्टर, रियर स्किड प्लेट और सी-शेप्ड लाइट भी गाड़ी के लुक को काफी आकर्षक बना रहे हैं।


इंटीरियर की बात की जाए तो, ये एसयूवी दो सीटिंग ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जिसमें 7-सीटर और ज्यादा बूट स्पेस 5-सीटर शामिल है। हालांकि भारत में लॉन्च होने वाली BR-V 7-सीटर ही होगी। Honda की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में SRS एयरबैग, ABS, EBD, व्हीकल स्टैबिलिटी असिस्ट (VSA) और हिल स्टार्ट असिस्ट (HAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
 

गाड़ी में 1.5-लीटर SOHC, 4-सिलिंडर, 16-वॉल्व i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन लगाया गया है। पेट्रोल इंजन जहां 117 बीएचपी की ताकत और 146Nm का टॉर्क देता है, वहीं डीज़ल इंजन 99 बीएचपी की ताकत और 200Nm का टॉर्क देता है। Honda BR-V, CVT गियरबॉक्स और 6-स्पीज मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Honda, Honda India, Honda BR-V, Honda BR-V Compact SUV, Honda BR-V Details, होंडा, होंडा बीआरवी, होंडा बीआरवी कॉम्पैक्ट एसयूवी, दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com