विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2015

BMW ने पेश की '7 सीरीज' की पहली झलक, जानिए इस गाड़ी की खासियतें

BMW ने पेश की '7 सीरीज' की पहली झलक, जानिए इस गाड़ी की खासियतें
नई दिल्ली: BMW ने  7 सीरीज़ की पहली झलक पेश कर दी है। बीते दिनों इंटरनेट पर लगातार इस गाड़ी की तस्वीरें लीक हो रही थीं, लेकिन आखिरकार इस कंपनी ने इस कार के आधिकारिक फोटो शेयर कर दिए हैं।

BMW 7 सीरीज़ में ट्विन किडनी ग्रिल लगाया गया है। साथ ही LED हेडलाइट और ऑप्शनल लेज़रलाइट हेडलाइट की भी सुविधा दी गई है। गाड़ी में LED फॉग लैंप भी लगाया गया है और फ्रंट फेंडर वेंट पर क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। L शेप्ड टेल लैंप लगाया गया है, जो अच्छा दिख रहा है।

BMW ने अपने स्टैंडर्ड और लंबे व्हीलबेस वेरिएंट को जारी रखा है। गाड़ी के इंटीरियर BMW की बाकी गाड़ियों की तरह ही शानदार है। BMW ने 7 सीरीज़ में मेटैलिक स्विच गियर, टच सेंसेटिव कंट्रोल, जेस्टर कंट्रोल टेक्नोलॉजी और टचस्क्रीन के साथ नया i-drive इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।

BMW 7 सीरीज़ में फोर ज़ोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट और मसाज फंक्शन के साथ पावर रियर सीट जैसे फीचर्स शामिल हैं। गाड़ी के LWB वेरिएंट में स्काई लाउंज पैनोरमा ग्लास रूफ और Wilkins Diamond सराउंड साउंड सिस्टम लगाया गया है। साथ ही इस गाड़ी में Ambient Air Package लगाया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसकी मदद से गाड़ी के अंदर 8 तरह के सुगंध को रिलीज किया जाता है।

BMW 7 सीरीज़ में 4.4-लीटर Twin Power Turbo V8 इंजन लगाया गया है, जो 445 बीएचपी और 650Nm की ताकत देता है। BMW की ये कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 4.4 सेकेंड में पकड़ लेती है। गाड़ी की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

इस गाड़ी के एक दूसरे वेरिएंट में 3.0-लीटर TwinPower Turbo 6 सिलिंडर इंजन लगाया गया है, जो 320 बीएचपी और 450Nm की ताकत देता है। साथ ही इस गाड़ी के और वेरिएंट में 3.0-लीटर TwinPower Turbo 6 सिलिंडर डीज़ल इंजन लगाया गया है, जो 259 बीएचपी और 620Nm की ताकत देता है।

इन सब के अलावा xDrive plug-in हाइब्रिड वेरिएंट भी है, जिसमें 2.0-लीटर TwinPower Turbo 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है और इसमें 93 बीएचपी का इलेक्ट्रिक मोटर और Lithium-ion बैट्री लगाई गई है, जिसकी मदद से गाड़ी को 320 बीएचपी की ताकत मिलती है और ये गाड़ी 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार महज 5.5 सेकेंड में पकड़ लेती है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटे है।

BMW की ये नई कार भारतीय बाजार में Mercedes S-Class और Audi की A8 को टक्कर देगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BMW सीरीज़, BMW 7 सीरीज़, BMW 7 सीरीज़ फीचर्स, BMW Series, BMW 7 Series, BMW 7 Series Features, बीएमडब्ल्यू, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज