
Audi ने गुरुवार को Q3 का फेसलिफ्ट भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया। दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 28.99 लाख रुपए रखी गई है। Q3 फेसलिफ्ट के चार वेरिएंट बाजार में उतारे गए हैं, जिनमें दो वेरिएंट 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड S-tronic ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं।
Q3 के फेसलिफ्ट में जो बदलाव किए गए हैं, उनमें नया सिंगल फ्रेम ग्रिल, नया बंपर हेड लैंप और 10 स्पोक 17 इंच का नया एलॉय व्हील शामिल है। हेड लाइट में ऑप्शनल LED लाइटिंग की भी सुविधा दी गई है। गाड़ी के पिछले हिस्से की बात करें तो Q3 के बंपर में थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं। Q3 के केबिन को भी नया लुक दिया गया है, जिसमें नया मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड और डोर ट्रिम शामिल है।
Audi Q3 फेसलिफ्ट में 2.0-लीटर TDI 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 177 बीएचपी और 380Nm की ताकत देता है। गाड़ी में 7-स्पीड S-tronic गियरबॉक्स लगाया गया है। बाज़ार में नई Q3 का मुकाबला BMW X1 और मर्सिडीज़-बेंज़ GLA Class से होगा। गाड़ी में रिवर्स कैमरा, 20GB इंटर्नल मेमोरी स्टोरेज, पैडल शिफ्टर्स, 2 SD-Card स्लॉट और नया फोन पैड लगाया गया है।
Audi Q3 फेसलिफ्ट की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
Q3 S: 28.99 लाख रुपए
Q3 Premium: 33.99 लाख रुपए
Q3 Premium Plus: 37.50 लाख रुपए
Q3 के फेसलिफ्ट में जो बदलाव किए गए हैं, उनमें नया सिंगल फ्रेम ग्रिल, नया बंपर हेड लैंप और 10 स्पोक 17 इंच का नया एलॉय व्हील शामिल है। हेड लाइट में ऑप्शनल LED लाइटिंग की भी सुविधा दी गई है। गाड़ी के पिछले हिस्से की बात करें तो Q3 के बंपर में थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं। Q3 के केबिन को भी नया लुक दिया गया है, जिसमें नया मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड और डोर ट्रिम शामिल है।
Audi Q3 फेसलिफ्ट में 2.0-लीटर TDI 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 177 बीएचपी और 380Nm की ताकत देता है। गाड़ी में 7-स्पीड S-tronic गियरबॉक्स लगाया गया है। बाज़ार में नई Q3 का मुकाबला BMW X1 और मर्सिडीज़-बेंज़ GLA Class से होगा। गाड़ी में रिवर्स कैमरा, 20GB इंटर्नल मेमोरी स्टोरेज, पैडल शिफ्टर्स, 2 SD-Card स्लॉट और नया फोन पैड लगाया गया है।
Audi Q3 फेसलिफ्ट की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
Q3 S: 28.99 लाख रुपए
Q3 Premium: 33.99 लाख रुपए
Q3 Premium Plus: 37.50 लाख रुपए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑडी Q-3, ऑडी क्यू-3, ऑडी Q3 फेसलिफ्ट, ऑडी Q3 कीमत, ऑडी Q3 लॉन्च, ऑडी Q-3 खासियत, Audi Q3, Audi Q3 Facelift, Audi Q3 Price, Audi Q3 Facelift Launch, Audi Q3 Features