विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2015

Honda Jazz का धमाल, एक महीने में बिके 9 हज़ार यूनिट

Honda Jazz का धमाल, एक महीने में बिके 9 हज़ार यूनिट
Honda Jazz
हाल ही में लॉन्च हुई Honda की नई Jazz ने बाज़ार में धमाल मचा दिया है। नई Jazz ने बिक्री के मामले में City को पीछे छोड़ दिया है। कंपनी के मुताबिक जुलाई महीने में Jazz की 9 हज़ार यूनिट बिकी है। Jazz की इस सफलता से कंपनी में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

न्यू जेनेरेशन Jazz 8 जुलाई को लॉन्च हुई थी। कंपनी ने इस कार को बिल्कुल नए अंदाज़ और नए इंजन के साथ बाज़ार में लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से ही इस कार की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है।

नई Honda Jazz में 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन और 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा है। इस कार में लगे डीज़ल इंजन का इस्तेमाल कंपनी City, Amaze और Mobilio में भी करती है। इस बार Jazz को CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से भी लैस किया गया है।

पेट्रोल इंजन 89 बीएचपी की ताकत और 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं डीज़ल इंजन का माइलेज 27.3 किलोमीटर प्रति लीटर का है। नई Jazz का बाज़ार में मुकाबला Hyundai i20 और Maruti Suzuki की जल्द लॉन्च होने वाली कार YRA/Baleno से है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Honda, Honda Jazz, Honda India, Honda City, होंडा, होंडा जैज़, होंडा सिटी