विज्ञापन
This Article is From May 12, 2015

ऑडी ने भारत में लॉन्‍च की आरएस-7 स्पोर्टबैक, कीमत 1.4 करोड़

ऑडी ने भारत में लॉन्‍च की आरएस-7 स्पोर्टबैक, कीमत 1.4 करोड़
मुंबई: मशहूर जर्मन लग्‍जरी कार निमार्ता ऑडी ने सोमवार को अपनी प्रसिद्ध स्पोर्टी तेज तर्रार कार नई ऑडी आरएस-7 स्पोर्टबैक का नवीनतम संस्करण भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया। ऑडी की इस कार की कीमत मुंबई और दिल्ली में 14,020,750 रुपये (एक्स शोरूम) है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा, 'हमारे फलसफे के अनुसार ही ऑडी आरएस-7 स्पोर्टीनेस, प्रगतिशीलता और परिष्कार का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करती है। हमें विश्वास है कि नई ऑडी आरएस-7 स्पोर्टबैक हमारे ब्रांड को भारत के लग्‍जरी स्पोर्ट्सकार सेगमेंट में और ज्यादा पुख्ता करेगी।'

हाइब्रिड ऐल्युमीनियम डिजाइन वाली ऑडी आरएस-7 स्पोर्टबैक का वजन अन्य ऑल-स्टील बॉडी वाली कारों के मुकाबले लगभग 15 प्रतिशत कम है। किंग ने आगे कहा, 'नई ऑडी आरएस-7 स्पोर्टबैक आरएस मॉडलों के रुतबे को हमारे ब्रांड की उत्कृष्ट, शीर्ष ऐथलीट कार के तौर पर कायम रखती है।

नई ऑडी आरएस-7 स्पोर्टबैक के लॉन्‍च से पहले लिमिटेड ऐडिशन ऑडी आर-8 एलएमएक्स तथा पूरी तरह नई ऑडी टीटी कूपे भारतीय बाजार में लॉन्‍च हो चुकी है। हमें विश्वास है कि इस सेगमेंट में हम अपनी लीडरशिप को मजबूत करेंगे तथा अपनी वृद्धि को तेज करेंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑडी, लग्‍जरी कार निर्माता, जर्मन कर निर्माता, ऑडी आरएस-7 स्‍पोर्टबैक, Audi India, RS7 Sportback, Sports Car