ऑडी इंडिया की बिक्री पहली छमाही में 97 प्रतिशत बढ़ी

ऑडी इंडिया ने बयान में यह जानकारी दी. बीते साल यानी 2022 की पहली छमाही (जनवरी-जून) में कंपनी ने 1,765 वाहन बेचे थे.

ऑडी इंडिया की बिक्री पहली छमाही में 97 प्रतिशत बढ़ी

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी ऑडी की चालू साल की पहली छमाही में भारत में बिक्री 97 प्रतिशत बढ़कर 3,474 वाहन रही है. ऑडी इंडिया ने बयान में यह जानकारी दी. बीते साल यानी 2022 की पहली छमाही (जनवरी-जून) में कंपनी ने 1,765 वाहन बेचे थे.

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, ‘‘आपूर्ति बाधाओं और उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की चुनौतियों के बावजूद इस वर्ष की पहली छमाही में अच्छे प्रदर्शन ने दूसरी छमाही के सफल होने की आधारशिला रखी है.''

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे ऑडी क्यू3, ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक, ऑडी क्यू5, ऑडी ए4 और ऑडी ए6 मॉडल में मजबूत मांग रही है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी ने कहा कि उसके पुरानी कारों या सेकंड हैंड कारों के कारोबार 'ऑडी अप्रूव्ड: प्लस' ने 2023 की पहली छमाही में 53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज है और इसका देश में और विस्तार जारी रहेगा.