
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2019-2020 के लिए खेल बजट (Sports Budget 2019) में भी बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इसमें से 55 करोड़ रुपये भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को भी दिए जाएंगे. यह साईं के लिए आवंटित बजट (#बजट2019) के अतिरिक्त होगा. अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल (piyush goyal) ने कहा कि आने वाले साल में सरकार ने खेलों के लिए 214.20 करोड़ रुपये बढ़ाने का फैसला किया है.
Budget 2019: Allocation For Sports Increases By Over Rs 200 Crore pic.twitter.com/bftee8BXXL
— subhankar biswas (@subhankar7362) February 1, 2019
इस बजट से साई के बजट में भी इजाफा हुआ है. पहले साई का बजट 395 करोड़ था जो अब 450 करोड़ हो गया है. इनके अलावा बजट से राष्ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) और खिलाड़ियों के इन्सेंटिव फंड को भी फायदा हुआ है.
यह भी पढ़ें: मिताली राज के इस 'विराट रिकॉर्ड' के आगे महेंद्र सिंह धोनी भी पीछे छूटे
एनएसडीएफ का बजट दो करोड़ से 70 करोड़ कर दिया गया है जबकि खिलाड़ियों का इन्सेंटिव फंड 63 करोड़ से बढ़ाकर 89 करोड़ कर दिया गया है. खेलो इंडिया कार्यक्रम के लिए भी बजट में 50.31 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. यह पहले 550.69 करोड़ था और अब 601 करोड़ रुपये हो गया है.
VIDEO: जब साल 2017 में रोजर फेडरर ने अपना 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था.
अंतरिम बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2019-2020 के लिए कुल खेल बजट को साल 2018-19 के 2002.72 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2,216.92 करोड़ कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं