• होम
  • ज्योतिष
  • शनि-शुक्र बनाएंगे दुर्लभ योग, मेष समेत इन 3 राशियों बदल सकता है भाग्य, जानिए किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा

शनि-शुक्र बनाएंगे दुर्लभ योग, मेष समेत इन 3 राशियों बदल सकता है भाग्य, जानिए किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा

Tri Ekadash Yog Horoscope: 15 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के बाद शनि और शुक्र का दुर्लभ त्रिएकादश योग बन रहा है, जो लगभग 30 साल में एक बार बनता है. यह योग करियर, पैसा, सफलता और जिंदगी में नए अवसर लाने वाला माना जाता है.

Written by Updated : January 12, 2026 6:30 PM IST
शनि-शुक्र बनाएंगे दुर्लभ योग, मेष समेत इन 3 राशियों बदल सकता है भाग्य, जानिए किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा
त्रिएकादश योग 2026
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Tri Ekadash Yog 2026: इस बार मकर संक्रांति 2026 पर सितारों का एक दुर्लभ और पावरफुल संयोग त्रिएकादश योग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में इसे लाभ का योग माना जाता है, जो जीवन में नए अवसर, करियर में सफलता और आर्थिक सुधार ला सकता है. इस साल 15 जनवरी को सुबह 11 बजकर 46 मिनट पर शनि और शुक्र 60 डिग्री की दूरी पर होंगे. शनि मीन राशि में और शुक्र मकर राशि में गोचर रहेंगे. इतना दुर्लभ संयोग लगभग 30 साल बाद बन रहा है, इसलिए इसका असर सभी राशियों पर पड़ सकता है, लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए यह योग किस्मत बदलने वाला हो सकता है. आइए जानते हैं ये राशियां कौन-कौन सी हैं.

यह भी पढ़ें: पूजा करते हैं फिर भी मन अशांत है, तो राशि के अनुसार इष्ट देव जानना जरूरी

1. मेष राशि (Aries)

मेष राशि वालों के लिए यह समय अपने करियर और विदेश से जुड़े फैसलों के लिए बहुत अनुकूल रहेगा. इस दौरान आपका मेहनत और कर्म भाव मजबूत होगा, जिससे नौकरी या बिजनेस में अच्छे मौके मिल सकते हैं. प्रमोशन, नई नौकरी या बड़े प्रोजेक्ट हाथ लगने की संभावना है. शनि की मौजूदगी आपको खर्चों पर ध्यान रखने और पैसे संभालने की सलाह भी देगी. अगर आप विदेश में काम या पढ़ाई करने का सोच रहे हैं, तो यह योग आपके लिए समय को और भी शुभ बना देगा. मेष राशि की जिंदगी में यह संयोग काफी समय तक पॉजिटिव बदलाव ला सकता है.

2. मकर राशि (Capricorn)

जिन जातकों की राशि मकर है, उनके लिए यह योग पर्सनालिटी और फाइनेंशियल कंडीशन दोनों में सुधार ला सकता है. शुक्र आपकी राशि में होने के कारण आपका आकर्षण बढ़ेगा और लोग आपकी मेहनत की तारीफ करेंगे. करियर में आपकी मेहनत की तारीफ होगी. सीनियर्स आपसे इंप्रेस होंगे. बिजनेस में नए क्लाइंट्स, डील्स और पार्टनरशिप बनने की संभावना है. पैसों की तंगी चल रही है, तो वह भी दूर हो सकती है. फैमिली में खुशियां आने के भी योग बन रहे हैं.

3. मीन राशि (Pisces)

मीन राशि वालों के लिए यह योग सबसे खास हो सकता है. क्योंकि शनि आपकी ही राशि में ही विराजमान हैं. यह समय लाइफ बदलने वाला हो सकता है. लंबे समय से चली आ रही करियर से जुड़ी परेशानी खत्म होगी, अच्छे रिजल्ट देखने को मिल सकते हैं. ऑफिस में नई रिस्पॉन्सिबिलिटीज मिल सकती हैं, प्रमोशन के भी योग हैं. पैसों से जुड़े मामलों में यह समय काफी शानदार हो सकता है. नए इनकम सोर्स बन सकते हैं. पुराने अटके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं. फ्रेंड्स सर्कल और नेटवर्किंग से भी अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है. मेंटली तौर पर भी आप काफी स्ट्रॉन्ग फील करेंगे.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.