• होम
  • ज्योतिष
  • पूजा करते हैं फिर भी मन अशांत है, तो राशि के अनुसार इष्ट देव जानना जरूरी

पूजा करते हैं फिर भी मन अशांत है, तो राशि के अनुसार इष्ट देव जानना जरूरी

Rashi Wise Isht Devta: स्वामी श्री बलरामाचार्य जी महाराज के अनुसार हर राशि का एक विशेष इष्ट देव होते हैं. राशि के अनुसार अपने इष्ट देव की पूजा करने से जल्दी सफलता, जीवन में शांति, संतुलन, आत्मबल और आध्यात्मिक उन्नति मिलती है.

Edited by Updated : January 11, 2026 9:36 AM IST
पूजा करते हैं फिर भी मन अशांत है, तो राशि के अनुसार इष्ट देव जानना जरूरी
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा इष्ट देवता कौन है?
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Rashi Wise Isht Devta: क्या आप रोज पूजा करते हैं, फिर भी मन बेचैन रहता है, आपको वह शांति नहीं मिलती जिसकी तलाश है. कई बार हम भक्ति तो करते हैं, लेकिन वो सही दिशा में नहीं होती है. शास्त्रों के अनुसार, जब तक व्यक्ति अपने इष्ट देवता की पहचान नहीं करता, तब तक साधना पूरी तरह फल नहीं देती है. स्वामी श्री बलरामाचार्य जी महाराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @swami_shri_balramacharya_ji पर शेयर एक वीडियो में बताया कि आपकी राशि ही तय करती है कि आपके इष्ट देव (Best god for each zodiac sign in hindu astrology) कौन हैं. उनका कहना है कि जब व्यक्ति अपनी कुंडली के राशि के अनुसार इष्टदेव (Ishta devta according to kundli vedic astrology) की उपासना करता है, तो जीवन में आने वाली बाधाएं खुद-ब-खुद कम होने लगती हैं और भक्ति जल्दी असर दिखाती है. तो चलिए जानते हैं आपकी राशि के अनुसार आपके इष्ट देव कौन (how to find ishta devta by zodiac sign) हैं और किस देवता की पूजा आपके लिए सबसे शुभ है.

राशि के अनुसार इष्ट देवता (Ishta Devta according to zodiac sign)

मेष राशि (Aries)

मेष राशि के जातकों के इष्टदेव श्री हनुमान जी होते हैं. इन लोगों में साहस, ऊर्जा और नेतृत्व की भावना प्रबल होती है. ऐसे में हनुमान जी की उपासना उन्हें सही दिशा देती है. हनुमान जी की पूजा से मेष राशि वालों को भय से मुक्ति, कॉन्फिडेंस और हर परिस्थिति में डटकर खड़े रहने की शक्ति मिलती है.

वृषभ राशि (Taurus)

इस राशि के जातकों के इष्ट देव भगवान श्रीकृष्ण हैं. ये लोग स्थिर स्वभाव और प्रेमपूर्ण सोच वाले होते हैं. भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति से इनके जीवन में संतुलन, आनंद और भावनात्मक स्थिरता आती है.

मिथुन राशि (Gemini)

जिन लोगों की राशि मिथुन है, उनके इष्ट देव भगवान गणेश हैं. गणेश जी की पूजा से वाणी में मधुरता, निर्णय लेने की क्षमता और मानसिक स्पष्टता बढ़ती है. किसी भी नए काम से पहले गणपति का ध्यान मिथुन राशि वालों के लिए विशेष शुभ होता है.

कर्क राशि (Cancer)

इन जातकों के इष्ट देव भगवान शिव हैं. शिव भक्ति से कर्क राशि वालों का मन स्थिर रहता है. जीवन में धैर्य और सहनशीलता बढ़ती है. सोमवार का व्रत और 'ॐ नमः शिवाय' का जप लाभकारी माना जाता है.

सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि के लोगों के इष्ट देव सूर्य देव हैं. सूर्य उपासना से इनमें आत्मबल, नेतृत्व क्षमता और सम्मान की भावना बढ़ती है. नियमित सूर्य अर्घ्य देने से आत्मविश्वास मजबूत होता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

कन्या राशि (Virgo)

ऐसे लोग, जिनकी राशि कन्या है, उनके इष्ट देव भगवान विष्णु माने जाते हैं. भगवान विष्णु की भक्ति से इनके जीवन में स्थिरता, संतुलन और धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है. विष्णु सहस्रनाम का पाठ कन्या राशि वालों के लिए विशेष फलदायी माना जाता है.

तुला राशि (Libra)

इस राशि के जातकों के इष्ट देव महालक्ष्मी और भगवान विष्णु होते हैं. इनकी पूजा से इन जातकों के जीवन में धन, सुख और परिवार में खुशहाली बनी रहती है. नियमित लक्ष्मी-विष्णु पूजन से आर्थिक स्थिरता और मानसिक संतोष मिलता है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि के जातकों के इष्ट देव कालभैरव और श्री हनुमान जी हैं. इनकी साधना से भय दूर होता है और नकारात्मक शक्तियों से रक्षा मिलती है. इन देवताओं की उपासना वृश्चिक राशि वालों को आंतरिक शक्ति प्रदान करती है.

धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि के लोगों के इष्ट देव भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण हैं. इनकी भक्ति से इन जातकों को जीवन में सही दिशा, नैतिकता और आत्मिक बल मिलता है. राम नाम और कृष्ण भजन दोनों ही धनु राशि के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं.

मकर राशि (Capricorn)

जो लोग मकर राशि के हैं, उनके इष्ट देव शनिदेव और हनुमान जी हैं. शनिदेव की उपासना से कर्मों में सुधार आता है. वहीं, हनुमान जी की भक्ति से साहस और आत्मबल मिलता है. दोनों देवताओं की कृपा से मकर राशि वालों को जीवन की कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति मिलती है.

कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि के जातकों के इष्ट देव भगवान शिव और भगवान विष्णु हैं. इनकी पूजा से इस राशि वालों के विचारों में स्पष्टता आती है और आध्यात्मिक उन्नति होती है. यह भक्ति उन्हें जीवन के गहरे अर्थ से जोड़ती है.

मीन राशि (Pisces)

मीन राशि के लोगों के इष्ट देव भगवान श्रीकृष्ण और भगवान श्रीराम हैं. इनकी उपासना से इन जातकों को आत्मिक शांति, प्रेम और भक्ति की गहराई मिलती है. इनकी भक्ति मीन राशि वालों को जीवन के हर मोड़ पर ताकत देती है.