• होम
  • ज्योतिष
  • इन 4 मूलांक की लड़कियां होती हैं बेहद भाग्यशाली, शादी के बाद खोल देती हैं पार्टनर के तरक्की के रास्ते

इन 4 मूलांक की लड़कियां होती हैं बेहद भाग्यशाली, शादी के बाद खोल देती हैं पार्टनर के तरक्की के रास्ते

Lucky Mulank Girls: अंक शास्त्र के अनुसार कुछ मूलांक की लड़कियां बेहद भाग्यशाली होती हैं. इनकी मौजूदगी से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है, पति करियर में आगे बढ़ता है और फाइनेंशियली मजबूती आती है.

Posted by Updated : December 22, 2025 2:30 PM IST
इन 4 मूलांक की लड़कियां होती हैं बेहद भाग्यशाली, शादी के बाद खोल देती हैं पार्टनर के तरक्की के रास्ते
किस मूलांक की लड़कियां भाग्यशाली होती हैं?
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Lucky Mulank Girls for Life Partner: अंक ज्योतिष में मूलांक का खास महत्व है. हर मूलांक की अपनी खासियत होती है. माना जाता है कि कुछ मूलांक की लड़कियां बेहद भाग्यशाली होती हैं. ये अपनी लाइफ ही नहीं, शादी के बाद पार्टनर की जिंदगी (Lucky Mulank Girls after Marriage) भी बदल देती हैं. साथ ही ये अपने हसबैंड के लिए लकी होती हैं और उनकी तरक्की (Lucky Mulank Woman For Husband in Numerology) के रास्ते खोल देती हैं. इनकी मौजूदगी से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है, पति करियर में आगे बढ़ता है और फाइनेंशियली (Lucky Mulank Wife Brings Luck after Marriage) मजबूती आती है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी मूलांक की लड़कियां इसमें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: घर में कांच का कछुआ रखने से क्या होता है? ज्योतिर्विद ने बताया- कछुए के पैर किस दिशा में होने चाहिए

मूलांक 1 (Mulank 1)

माना जाता है कि मूलांक 1 की लड़कियां नेचुरली कॉन्फिडेंट होती हैं. ये खुद पर भरोसा रखती हैं और अपने लाइफ पार्टनर को भी आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करती हैं. शादी के बाद ये पति के फैसलों में सपोर्ट सिस्टम बनती हैं. जब हसबैंड किसी बड़े डिसीजन को लेकर कन्फ्यूज होता है, तब मूलांक 1 की पत्नी उसे सही दिशा देती है. इसका असर सीधा करियर और बिजनेस पर पड़ता है, जहां सक्सेस के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं.

मूलांक 2 (Mulank 2)

माना जाता है कि मूलांक 2 की लड़कियां सॉफ्ट नेचर और समझदार सोच वाली होती हैं. इन्हें रिश्तों को संभालना अच्छे से आता है. शादी के बाद ये घर का माहौल शांत और पॉजिटिव बनाए रखती हैं. जब घर में मेंटल पीस होता है, तो हसबैंड अपने काम पर पूरा फोकस कर पाता है. यही वजह है कि मूलांक 2 की पत्नी के साथ हसबैंड की प्रोफेशनल लाइफ ज्यादा स्टेबल और सक्सेसफुल मानी जाती है.

मूलांक 6 (Mulank 6)

माना जाता है कि अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 6 की लड़कियां खूबसूरत, स्टाइलिश और लाइफ को एंजॉय करने वाली होती हैं. कहा जाता है कि इनके कदम घर में सुख-सुविधाएं और पैसा लेकर आते हैं. शादी के बाद हसबैंड की इनकम बढ़ना, नई जॉब के मौके मिलना या बिजनेस में ग्रोथ दिखना, ये सब मूलांक 6 की पत्नी के साथ अक्सर देखने को मिलता है. ये घर को भी अच्छा रखती हैं और फाइनेंशियल प्लानिंग में भी मदद करती हैं.

मूलांक 9 (Mulank 9)

ज्योतिष के मुताबिक मूलांक 9 की लड़कियां स्ट्रॉन्ग माइंडसेट वाली होती हैं. ये अपने पार्टनर को हार मानना नहीं सिखातीं, बल्कि हर मुश्किल से लड़ना सिखाती हैं. जब लाइफ में स्ट्रगल आता है, तब मूलांक 9 की पत्नी अपने हसबैंड का कॉन्फिडेंस बढ़ाती है. यही मोटिवेशन आगे चलकर बड़ी सक्सेस की वजह बनता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.