• होम
  • ज्योतिष
  • घर में कांच का कछुआ रखने से क्या होता है? ज्योतिर्विद ने बताया- कछुए के पैर किस दिशा में होने चाहिए

घर में कांच का कछुआ रखने से क्या होता है? ज्योतिर्विद ने बताया- कछुए के पैर किस दिशा में होने चाहिए

Is glass tortoise good for home: आइए ज्योतिर्विद से जानते हैं, घर में कांच का कछुआ रखने से क्या होता है, इसका धार्मिक महत्व क्या है, साथ ही जानेंगे कछुए के पैर किस दिशा में होने चाहिए.

Written by Updated : December 22, 2025 1:14 PM IST
घर में कांच का कछुआ रखने से क्या होता है? ज्योतिर्विद ने बताया- कछुए के पैर किस दिशा में होने चाहिए
कांच का कछुआ क्यों रखना चाहिए?
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Is glass tortoise good for home: सनातन धर्म और वास्तु शास्त्र में कछुए को अत्यंत शुभ, पवित्र और स्थिरता का प्रतीक माना गया है. यही वजह है कि कई लोग अपने घर, ऑफिस या काम की जगह पर कांच का कछुआ रखते हैं. आइए ज्योतिर्विद से जानते हैं, घर में कांच का कछुआ रखने से क्या होता है, इसका धार्मिक महत्व क्या है, साथ ही जानेंगे कछुए के पैर किस दिशा में होने चाहिए. 

मूलांक 4 वालों के लिए साल 2026 कैसा रहेगा? ज्योतिर्विद से जानिए

कांच का कछुआ क्यों रखना चाहिए?

इसे लेकर ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी बताते हैं, घर में कांच का कछुआ रखना सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है और कई प्रकार की परेशानियों को दूर करने में सहायक माना जाता है. कछुआ भगवान विष्णु के कूर्म अवतार का प्रतीक है, इसलिए इसका संबंध संरक्षण, संतुलन और धैर्य से जुड़ा हुआ है.

कांच का कछुआ रखने के लाभ

  • ज्योतिर्विद कहते हैं, मान्यता है कि घर में कांच का कछुआ रखने से बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से रक्षा होती है. कांच पारदर्शिता का प्रतीक है, इसलिए यह घर में फैली नकारात्मकता को अवशोषित कर सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है. 
  • कूर्म अवतार स्थिरता और सहनशीलता का प्रतीक है, इसी कारण कछुआ घर में रखने से परिवार में स्थिरता आती है और आपसी मतभेद व तनाव कम होते हैं.
  • राकेश चतुर्वेदी आगे बताते हैं कि कांच का कछुआ धन और लक्ष्मी से भी जुड़ा हुआ माना जाता है. इसे रखने से धन संचय में वृद्धि होती है और आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे मजबूत होती है. यह 'धीमे लेकिन स्थायी लाभ' का संकेत देता है. 
  • ऑफिस में रखने पर व्यवसाय और करियर में आने वाली रुकावटें कम होती हैं और निर्णय लेने की क्षमता बेहतर होती है.

कछुए के पैर किस दिशा में होने चाहिए?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कांच के कछुए को सही दिशा में रखना बहुत जरूरी है. इसे हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए और उसके पैर दक्षिण दिशा की ओर होने चाहिए. उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना जाता है, जो धन और समृद्धि की प्रतीक है. वहीं, दक्षिण दिशा को नकारात्मक ऊर्जा और संघर्ष से जुड़ा माना जाता है.

जब कछुए के पैर दक्षिण की ओर होते हैं, तो वह नकारात्मक ऊर्जा को पीछे धकेलता है और उत्तर दिशा से आने वाली धन ऊर्जा को सक्रिय करता है. इससे घर में सुख-समृद्धि, शांति और स्थायित्व बढ़ता है.

घर में कांच का कछुआ रखना धार्मिक और वास्तु दोनों दृष्टि से शुभ माना गया है. यह नकारात्मकता को कम कर सकारात्मक ऊर्जा, धन, स्थिरता और पारिवारिक सुख को बढ़ाता है. सही दिशा और श्रद्धा के साथ रखा गया कांच का कछुआ घर के लिए सौभाग्य का प्रतीक बन सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)