उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने तेलंगाना के तंदूर में आयोजित चुनावी रैली में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इस दौरान दावा कर दिया कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो ओवैसी को ठीक उसी तरह तेलंगाना से भागना होगा, जैसे निजामों को हैदराबाद से बाहर भागना पड़ा था. तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित इस रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिंदू कार्ड खेला. राज्यों के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों में इस बार योगी आदित्यनाथ की काफी डिमांड रही है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी योगी आदित्यनाथ अली और बजरंग बली का बयान दे चुके हैं. इस बयान को विपक्ष ने सांप्रदायिकता फैलाने वाला करार दिया था.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath in Hyderabad: If BJP comes to power I assure you Owaisi will have to flee from Telangana the same way Nizam was forced to flee from Hyderabad. #TelanganaElections2018 pic.twitter.com/xwdcObSBQQ
— ANI (@ANI) December 2, 2018
मध्यप्रदेश चुनाव (MP Election) प्रचार के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yodi Adityanath) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा था कि कमलनाथ जी आपके लिए भले अली महत्वपूर्ण होंगे लेकिन हमारे लिए तो बजरंगबली ही सबकुछ हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमलनाथ (Kamal Nath) के उस वीडियो पर भी टिप्पणी की जिसमें वह मुस्लिम नेताओं से पार्टी के लिए 90 फीसदी से ज्यादा मतदान कराने की बात कर रहे हैं. योगी (Yodi Adityanath) ने कमलनाथ पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप भी लगाया. सीएम योगी के इन आरोपों पर कांग्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने में कुछ भी गलत नहीं है.
भोपाल में एक रैली के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मैनें यह पढ़ा कि कांग्रेस के नेता कमलनाथ कह रहे हैं कि उन्हें एससी व एसटी के वोट नहीं चाहिए. उन्हें सिर्फ मुस्लिमों का वोट चाहिए. योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान की भी निंदा की जिसमें उन्होंने सत्ता में आने के बाद दस दिन के अंदर ही किसानों का लोन माफ करने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार यह कह रहे हैं कि वह एमपी और छत्तीसगढ़ में अगर सत्ता में आए तो वह किसानों का लोन माफ करेंगे लेकिन उनकी सरकार पंजाब में है वहां तो अभी तक किसानों का लोन माफ नहीं कि जा सका है.
वीडियो- प्रचार के लिए डिमांड में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं