Rajasthan Assembly Election Results 2018: राजस्थान में आरएलडी दो सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें एक सीट जीतने में कामयाब रही.
नई दिल्ली:
राजस्थान विधानसभा चुनावों (Rajasthan Election Results) में अजीत सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) का भी खाता खुल गया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में RLD कुल दो सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें से भरतपुर सीट पर पार्टी ने जीत दर्ज की है. भरतपुर से आरएलडी के डॉ. सुभाष गर्ग चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं. राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने एक बयान जारी कर कहा, 'राजस्थान के जनादेश (Rajasthan Election Results) का सम्मान करने के लिए पार्टी के विधायक को कांग्रेस सहयोग देने का निर्देश दिया गया है. यह चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं था. चुनाव में भारतीय संविधान और उसका उदारवादी और पंथ निरपेक्ष स्वरूप दांव पर था. राजस्थान की जनता ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर इसे बचाने में योगदान दिया है. इन चुनावों का संदेश पूरे देश में जाएगा और बीजेपी की किसान विरोधी नीतियों और समाज को बांटने की मंशा पर रोक लगेगी'. आपको बता दें कि आरएलडी का राजस्थान में पहले से ही कांग्रेस के साथ गठबंधन है.
गौरतलब है कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों (Assembly Election Results 2018) और रुझानों के अनुसार कांग्रेस ने बीजेपी से राजस्थान और छत्तीसगढ़ छीन लिया है. वहीं, मध्यप्रदेश में अब भी पेंच फंसा दिख रहा है. दूसरी तरफ तेलंगाना में पूर्व मुख्यमंत्री और के. चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस को बहुमत मिल गया है. टीआरएस ने 80 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. मिजोरम में शुरुआत से ही एमएनएफ ने बढ़त बनाई हुई है, जबकि कांग्रेस पिछड़ी हुई दिख रही है. कुल मिलाकर अभी तक के रुझानों में बीजेपी के लिए झटका है. कांग्रेस को जहां लगता था कि सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाकर वह मध्य प्रदेश में बीजेपी को साफ कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, क्योंकि रुझानों के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिख रही है. लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सफलता मिली है.
VIDEO: राजनाथ सिंह बोले- लोगों में मोदी सरकार के खिलाफ बिल्कुल आक्रोश नहीं
National Vice President of the Rashtriya Lok Dal (RLD) Jayant Chaudhary issues a letter, states "Respecting the mandate of the people, party President Chaudhary Ajit Singh has directed the MLA of the party to help Congress form a stable govt." #RajasthanElections . pic.twitter.com/4fPDujT4Nc
— ANI (@ANI) December 11, 2018
गौरतलब है कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों (Assembly Election Results 2018) और रुझानों के अनुसार कांग्रेस ने बीजेपी से राजस्थान और छत्तीसगढ़ छीन लिया है. वहीं, मध्यप्रदेश में अब भी पेंच फंसा दिख रहा है. दूसरी तरफ तेलंगाना में पूर्व मुख्यमंत्री और के. चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस को बहुमत मिल गया है. टीआरएस ने 80 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. मिजोरम में शुरुआत से ही एमएनएफ ने बढ़त बनाई हुई है, जबकि कांग्रेस पिछड़ी हुई दिख रही है. कुल मिलाकर अभी तक के रुझानों में बीजेपी के लिए झटका है. कांग्रेस को जहां लगता था कि सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाकर वह मध्य प्रदेश में बीजेपी को साफ कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, क्योंकि रुझानों के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिख रही है. लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सफलता मिली है.
VIDEO: राजनाथ सिंह बोले- लोगों में मोदी सरकार के खिलाफ बिल्कुल आक्रोश नहीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं