
राजस्थान के हनुमानगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते पीएम मोदी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस पर पीएम नरेंद्र मोदी का निशाना.
'सत्ता के मोह में कांग्रेस पार्टी ने की बड़ी गलतियां'
'अब देश के पैसों की लूट बंद हो गई'
साथ ही उन्होंने कहा, 'सत्ता के मोह में कांग्रेस पार्टी ने इतनी गलतियां की है, जिनको आज पूरा देश भुगत रहा है. कांग्रेस की हर बड़ी गलती को ठीक करने का काम मेरे नसीब में आया है और मेरा नसीब मेरी हाथ की लकीरों ने नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ देशवासियों के हाथ में है. कांग्रेस की गलत नीतियों और पापों का ही परिणाम है कि देश के किसानों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है. अगर एक किसान का बेटा, सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो किसानों की ये हालत आज न होती. एक ही परिवार की 4 पीढ़ी जिनको न खेत की समझ है न किसान की समझ है, उन्होंने ऐसी नीति बनाई कि मेरे देश का किसान बर्बाद हो गया.'
PM मोदी का राहुल पर तंज- जो आज हिंदुत्व की पताका लिए घूम रहे हैं, उनसे पूछना चाहता हूं कि सोमनाथ के पुनरुद्धार का विरोध किसने किया था
इसके अलावा पीएम मोदी कहा, '5 साल पहले अखबार में हेडलाइन होती थी- आज कोयले में इतना घोटाला हुआ, 2जी का घोटाला हुआ, पनडुब्बी में घोटाला हुआ, इसने चोरी की, उसने लूट लिया, ऐसी ही खबरें आती थी. आज सरकार बने इतने साल हो गए अब ऐसी खबरें नहीं आती, देश के पैसों की लूट बंद हो गई.'
अब अकबरुद्दीन ओवैसी का पीएम मोदी पर हमला: आप चाय वाला थे, अब वजीर-ए-आजम बन जाइए
भारतीय नौसेना दिवस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'आज भारतीय नौसेना का दिवस है और मैं आज ये नौसेना दिवस पर वीरों की धरती से नौसेना को अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं. विराट समंदर में शौर्य और साहस का प्रतीक बनी हमारी नौसेना हमारे देश की आन, बान और शान है. हमारी नौसेना की 6 बेटियों ने दुनिया में कमाल करके दिखाया है. देश की बेटियां मेक इन इंडिया के तहत बनी नाव से पूरे विश्व का समुद्री मार्ग से भ्रमण करके विश्व में हिन्दुस्तान का झंडा रोपकर हमारी 6 बेटियां लौट आईं. हमारे जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है.'
अयोध्या मामले पर बाबा रामदेव बोले- अगर राम मंदिर नहीं बना तो लोगों का बीजेपी से उठ जाएगा भरोसा
बता दें, राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा. इसी दिन तेलंगाना में भी वोटिंग होगी. इनकी मतगणना मध्य प्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के साथ 11 दिसंबर को होगी.
मनमोहन सिंह ने भी की थी 3 बार सर्जिकल स्ट्राइक, PM मोदी को लगता है कि सारा ज्ञान उन्हीं के दिमाग से निकलता है: राहुल गांधी
कीचड़ उछलेगा तो कमल खिलेगा : जोधपुर में पीएम मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं