विज्ञापन
This Article is From May 21, 2018

कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कर्नाटक में 23 मई को मुख्यमंत्री पद के लिए जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन. (फाइल फोटो)
तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कर्नाटक में 23 मई को मुख्यमंत्री पद के लिए जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों ने बताया कि विजयन समारोह में शरीक हो रहे हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एवं जेडीएस प्रमुख देवेगौड़ा और उनके बेटे कुमारस्वामी का न्योता स्वीकार कर लिया है.

कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

कुमारस्वामी जेडीएस-कांग्रेस गठजोड़ का नेतृत्व कर रहे हैं. वह दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे. गौरतलब है कि जेडीएस केरल में माकपा नीत एलडीएफ में सहयोगी दल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: