विज्ञापन
7 years ago
बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शनिवार को 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग ने कहा कि 2013 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में 71.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. मतदान का प्रतिशत अभी और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि कुछ मतदाता शाम छह बजे के बाद भी मतदान केंद्रों के बाहर पंक्ति में खड़े हुए हैं. कर्नाटक विधानसभा के 224 सीटों में से 222 सीटों के लिए मतदान हुआ. 2600 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें से 2400 से अधिक पुरूष और 200 से अधिक महिला उम्मीदवार हैं. कुल 5,06,90,538 मतदाता हैं जिसमें से 2,56,75,579 पुरुष मतदाता और 2,50,09,904 महिला मतदाता और 5,055 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "वह बहुत आश्वस्त हैं कि उनकी पार्टी दोबारा सत्ता आएगी."

एक अधिकारी ने कहा, "अधिकतर जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया, कहीं-कहीं से ईवीएम में खराबी, मतदाता सूची में नाम नहीं होने और प्रक्रियात्मक देरी की शिकायत सामने आई."कांग्रेस, भाजपा और जेडी-एस तीनों पार्टियों ने चुनाव जीतने का दावा किया है.

राज्य में विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा सबसे पहले वोट करने वालों में से रहे. उन्होंने शिवमोगा जिले के शिकारीपुरा में वोट किया. उन्होंने कहा कि भाजपा 140-150 सीटें जीतेगी और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुलाएंगे.

सिद्धारमैया ने शनिवार को मतदान करने के बाद येदियुरप्पा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेता मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं, कांग्रेस 120 से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रहेगी.

जनता दल-सेक्युलर प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा और उनकी पत्नी चेनम्मा और बेटे एच.डी. रेवन्ना ने हसन जिले के होलेनारसिपुर में मतदान किया. देवगौड़ा ने संवाददताओं से कहा, "हमें सरकार बनाने की उम्मीद है, क्योंकि हमने बहुमत हासिल करने के लिए काफी काम किया है."

बेंगलुरू में सुबह 6.30 बजे से ही मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े देखे गए. बेंगलुरू के राजराजेश्वरी नगर में बड़ी संख्या में फर्जी मतदाता पहचानपत्र मिलने की वजह से इस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया है. अब इस सीट पर मतदान 28 मई को होगा. वहीं, भाजपा उम्मीदवार बी.एन. विजय कुमार के निधन की वजह से जयनगर सीट पर भी मतदान स्थगित कर दिया गया है.

राज्य के 30 जिलों के 58,008 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से 600 मतदान केंद्र गुलाबी रंग के हैं, जिन्हें महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इन मतदान केंद्रों पर सभी महिला सुरक्षाकर्मी ही तैनात हैं. चुनाव के लिए राज्य में 1.5 लाख से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है. मतगणना 15 मई को होगी. चुनावी मैदान में कुल 2,654 उम्मीदवार आमने-सामने हैं, जिनमें 219 महिलाएं हैं. कांग्रेस के कुल 222, भाजपा और जेडी-एस के 201-201, अन्य पार्टियों के 800 और 1,155 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं.

बेंगलुरू से लगभग 450 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मैसुरू के चामुंडेश्वरी और विजयपुरा जिले के बादामी से चुनाव लड़ रहे हैं. बेल्लारी से भाजपा लोकसभा सदस्य बी. आर. श्रीरामुलु भी दो सीटों (बादामी और मोलाकामुरु) से चुनाव लड़ रहे हैं. जेडी-एस कर्नाटक के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी भी रामनगर और चन्नापटना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार येदियुरप्पा शिवमोगा के शिकारीपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. वह भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष भी हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया और शाम छह बजे तक 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निवार्चन अधिकारियों ने कहा कि शाम छह बजे तक 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक मतदान चिकबल्लापुरा और रामनगर में 76 प्रतिशत जबकि बेंगलुरू शहर में सबसे कम 48 प्रतिशत दर्ज किया गया.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 64.5 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान में तुमकुर के सिद्धागंगा मठ के 111 वर्षीय अति बुजुर्ग 'महास्वामीजी' ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बुजुर्ग महंत मठ के अंदर बने मतदाता केन्द्र तक कार से पहुंचे और फिर वह अपना वोट डालने के लिए धीमे - धीमे चलकर गये.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोटिंग जारी है. दोपहर बाद 3 बजे तक करीब 56 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 72 फीसदी वोट पड़े थे.

बादामी के एक पोलिंग बूथ पर सिद्धारमैया और श्रीरामुलु समर्थकों के बीच झड़प की ख़बर है. बादामी से ही सिद्धारमैया और श्रीरामुलु उम्मीदवार है. श्रीरामुलु रेड्डी बंधुओं के करीबी माने जाते हैं.
सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि बीएस येदियुरप्पा को विक्षिप्त बता दिया है. सीएम से पूछा गया था कि येदियुरप्पा का कहा है कि वह 17 मई को शपथ लेंगे. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा. इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है. हम दोबारा सरकार बनायेंगे. हमें अपनी जीत पर विश्वास है.
बंगलुरू के हंपी नगर पोलिंग बूथ में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है. बीजेपी प्रत्याशी ने पुलिस पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. वहीं डीसीपी ने कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है. उचित कदम उठाए ये जाएंगे.
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के नेपाल दौरे पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि कर्नाटक में वोटिंग के दिन पीएम मोदी नेपाल में मंदिरों में पूजा कर रहे हैं. यह सिर्फ वोटरों को लुभाने के लिये है. उन्होंने सिर्फ यही दिन क्यों चुना है. कर्नाटक में इस समय आचार संहिता लागू है.
कर्नाटक में कांग्रेस के नेता ब्रजेश कलप्पा ने ट्वीट आरोप लगाया है कि कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की गई है.
श्री श्री रविशंकर ने कनकपुरा में मतदान किया
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को तीव्र गति से मतदान जारी है. 9 बजे तक 10.6 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. 
पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने मतदान किया. कांग्रेस ने उनकी पार्टी को जेडीएस को बीजेपी की टीम बी बताया है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस अंदर ही जेडीएस के साथ मिलकर काम कर रही है.
मतदान के बीच ही जेडीएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने निर्मलानंद महास्वामी से मुलाकात की. कुमारस्वामी रामनगर और चन्नपटना से चुनाल लड़ रहे हैं.

बेंगलुरू में वोट डालने के बाद पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने परिवार के साथ एक फोटो को ट्विटर पर शेयर किया है.
बेल्लारी : बदामी सीट से सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता बी.श्रीरामुलू ने मतदान से पहले गो
जेडीएस नेता एचडी देवेगौड़ा ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि हम सरकार बनाने की उम्मीद कर रहे हैं.
कर्नाटक के बड़े नेता
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बदामी और चमुंडेश्वरीन से चुनाव लड़ रहे हैं और बीजेपी के सीएम पद के प्रत्याशी बीएस येदियुरप्पा शिकारपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी के और कद्दावर नेता बी.श्रीरामुलू सिद्धारमैया के खिलाफ बदामी से चुनवा लड़ रहे हैं. 
कर्नाटक आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि 23 जिलों में आंधी-तूफान आ सकता है. इसको देखते हुये चुनाव आयोग ने लोगों से अपील की है कि मतदाता जल्द से जल्द अपना वोट डालें.
मतदान से पहले बीजेपी के सीएम पद के प्रत्याशी बीएस येदियुरप्पा ने पूजा-अर्चना की और कहा दावा किया कि 17 मई को वह सरकार बनाएंगे. येदियुरप्पा शिकारीपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
बदामी विधानसभा क्षेत्र में लोग वोट डालने के लिए लाइन में खड़े हैं. इस सीट पर सीएम सिद्धारमैया और बीजेपी के बी. श्रीरामुलू मैदान में हैं.
पुत्तूर में लोग मतदान के लिए लाइन में खड़े वोटर
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने पुत्तूर में अपना वोट डाला
बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी बीएस येदियुरप्पा ने शिकारीपुरा में अपना वोट डाला. वह यहीं से प्रत्याशी भी हैं.
पीएम मोदी ने कर्नाटक के वोटरों से मतदान की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कर्नाटक के भाइयों बहनों आज भारी संख्या में मतदान करें. मैं युवाओं से खास तौर पर अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस समारोह में अपनी भागीदारी बढ़ाएं. 
कर्नाटक विधानसभा चुनाव-2018 में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बंगलुरू में 10,500 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा केंद्रीय पुलिस बल और कर्नाटक स्टेट रिजर्व पुलिस को तैनात किया गया है.
कर्नाटक चुनाव का गणित
बीजेपी 224 में से 223, कांग्रेस 221, जेडीएस-बीएसपी 218 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 180 विधायक मैदान में हैं. 1142 प्रत्याशी निर्दलीय हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: