
सिद्धारमैया और येद्दयुरप्पा बादामी विधानसभा सीट पर होंगे आमने-सामने
नई दिल्ली:
बीजेपी अध्यक्ष अमितशाह और कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल राव के बयानों से अटकलों का जो बाजार गर्म हुआ था वो हकीकत में बदल रहा है. तय हो गया है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और बीजेपी के कद्दावर लिंगायत नेता बी एस येद्दयुरप्पा बादामी से एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कर्नाटक में नैया पार लगाने जाएंगे तेजस्वी-अखिलेश
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपनी परंपरागत सीट चामुंडेश्वरी के साथ-साथ उत्तर कर्नाटक में बागलकोट के बादामी से भी चुनाव लडेंगे. कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी वेणुगोपाल रॉव ने कहा कि उत्तर कर्नाटक के लोगों के दबाव की वजह से हम सिद्धारमैया को बादामी से लड़वाना चाहते थे, लेकिन अब अमित शाह ने कहा है तो चलिए वो लड़वाए येद्दयुरप्पा को.
राजनीतिक बयानबाज़ी से अलग हटकर भी अगर देखा जाए तो सच ये है कि इस बार चामुंडेश्वरी में मुख्यमंत्री की चुनौतियां काफी बढ़ गई हैं और इसकी वजह क़ुरबया नेता एच विश्वनाथ की सिद्धारमैया के ख़िलाफ बगावत, दलित नेता श्रीनिवास प्रसाद का कांग्रेस छोड़ना और जेडीएस और बीजेपी का उनके खिलाफ लामबंद होना है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव: एक ऐसा निर्दलीय उम्मीदवार, जो कभी चाय बेचता था आज है 322 करोड़ का मालिक
चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र में
- लिंगायत तक़रीबन 25 हज़ार
- वोकक्लीगा 70 हज़ार
- कोरबा 40 हज़ार
- अनुसूचित जनजाति 38 हज़ार
- ब्राह्मण 15 हज़ार
- मुस्लिम 5 हज़ार
- और दूसरे लोग तक़रीबन 40 हज़ार है
चामुंडेश्वरी का गणित
- लिंगायत: 25000
- वोक्कलिगा: 70000
- कोरबा: 40000
- अनुसूचित जनजाति:38000
- ब्राह्मण: 15000
- मुस्लिम: 5000
- अन्य: 40000
बादामी का गणित
मुख्यमंत्री की जाति कोरबा 45 हज़ार
अनुसूचित जनजाति 30 हज़ार
लिंगयत 60 हज़ार
दलित 20 हज़ार
मुस्लिम 15 हज़ार
बुनकर 15 हज़ार
रेड्डी 10 हज़ार
और दूसरे लोग 20 हज़ार के आसपास हैं
कर्नाटक में बीजेपी विधायक के विवादित बोल, कहा - हिंदू बनाम मुस्लिम है चुनाव
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कहना है कि मेरे खिलाफ येद्दयुरप्पा को लड़ने दो. ठीक है देंखेंगे. लड़ने दो. वहीं केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार का कहना है कि सिद्धारमैया जहां से भी खड़े हो हारेंगे. मैसूर में चामुंडेश्वरी के बगल में ही वरुणा विधानसभा क्षेत्र है, जहां से सिद्धारमैया आसानी से जीत सकते थे लेकिन वो सीट उन्होंने अपने बेटे डॉ यतेन्द्रा को इस बार दिलवाई है. ऐसे में मुख्यमंत्री के लिए बादामी सुरक्षित सीट मानी जा रही है.
कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कर्नाटक में नैया पार लगाने जाएंगे तेजस्वी-अखिलेश
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपनी परंपरागत सीट चामुंडेश्वरी के साथ-साथ उत्तर कर्नाटक में बागलकोट के बादामी से भी चुनाव लडेंगे. कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी वेणुगोपाल रॉव ने कहा कि उत्तर कर्नाटक के लोगों के दबाव की वजह से हम सिद्धारमैया को बादामी से लड़वाना चाहते थे, लेकिन अब अमित शाह ने कहा है तो चलिए वो लड़वाए येद्दयुरप्पा को.
राजनीतिक बयानबाज़ी से अलग हटकर भी अगर देखा जाए तो सच ये है कि इस बार चामुंडेश्वरी में मुख्यमंत्री की चुनौतियां काफी बढ़ गई हैं और इसकी वजह क़ुरबया नेता एच विश्वनाथ की सिद्धारमैया के ख़िलाफ बगावत, दलित नेता श्रीनिवास प्रसाद का कांग्रेस छोड़ना और जेडीएस और बीजेपी का उनके खिलाफ लामबंद होना है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव: एक ऐसा निर्दलीय उम्मीदवार, जो कभी चाय बेचता था आज है 322 करोड़ का मालिक
चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र में
- लिंगायत तक़रीबन 25 हज़ार
- वोकक्लीगा 70 हज़ार
- कोरबा 40 हज़ार
- अनुसूचित जनजाति 38 हज़ार
- ब्राह्मण 15 हज़ार
- मुस्लिम 5 हज़ार
- और दूसरे लोग तक़रीबन 40 हज़ार है
चामुंडेश्वरी का गणित
- लिंगायत: 25000
- वोक्कलिगा: 70000
- कोरबा: 40000
- अनुसूचित जनजाति:38000
- ब्राह्मण: 15000
- मुस्लिम: 5000
- अन्य: 40000
बादामी का गणित
मुख्यमंत्री की जाति कोरबा 45 हज़ार
अनुसूचित जनजाति 30 हज़ार
लिंगयत 60 हज़ार
दलित 20 हज़ार
मुस्लिम 15 हज़ार
बुनकर 15 हज़ार
रेड्डी 10 हज़ार
और दूसरे लोग 20 हज़ार के आसपास हैं
कर्नाटक में बीजेपी विधायक के विवादित बोल, कहा - हिंदू बनाम मुस्लिम है चुनाव
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कहना है कि मेरे खिलाफ येद्दयुरप्पा को लड़ने दो. ठीक है देंखेंगे. लड़ने दो. वहीं केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार का कहना है कि सिद्धारमैया जहां से भी खड़े हो हारेंगे. मैसूर में चामुंडेश्वरी के बगल में ही वरुणा विधानसभा क्षेत्र है, जहां से सिद्धारमैया आसानी से जीत सकते थे लेकिन वो सीट उन्होंने अपने बेटे डॉ यतेन्द्रा को इस बार दिलवाई है. ऐसे में मुख्यमंत्री के लिए बादामी सुरक्षित सीट मानी जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं