विज्ञापन
This Article is From May 20, 2018

सोनिया-राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे एचडी कुमारस्वामी, कहा- 24 घंटे के अंदर साबित कर देंगे बहुमत

दिल्ली में वह दोनों नेताओं से मिलकर उनको शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्यौता देंगे.

सोनिया-राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे एचडी कुमारस्वामी, कहा- 24 घंटे के अंदर साबित कर देंगे बहुमत
एचडी कुमारस्वामी सोनिया और राहुल गांधी से मिलकर शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्यौता देंगे
नई दिल्ली: 23 मई को कर्नाटक के नये सीएम के तौर पर शपथ लेने जा रहे जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी सोमवार को दिल्ली में यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि शपथ लेने के 24 घंटे के अंदर ही वह बहुमत साबित कर देंगे. दिल्ली में वह दोनों नेताओं से मिलकर उनको शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्यौता देंगे. मिली रही जानकारी के मुताबिक बुधवार को होने वाले इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव, चंद्रबाबू नायडू सहित कई क्षेत्रीय नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है.

 
दरअसल कुमारस्वामी के इस शपथग्रहण समारोह को विपक्षी एकता का एक बड़ा मेगा शो बनाने की तैयारी चल रही है. कर्नाटक में विपक्ष की मिली सफलता के बाद से कई नेता उत्साहित नजर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इनकार नहीं कर रहे हैं.  गौरतलब है कि कर्नाटक में 104 सीटें पाकर सबसे बड़ी पार्टी बनने वाली बीजेपी बहुमत के लिये 8 विधायकों का समर्थन नहीं जुटा सकी और सदन में बहुमत साबित करने से पहले बीएस येदियुरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com