राहुल गांधी और सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों (Elections Results) में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय पार्टी के नेता अपने अध्यक्ष राहुल गांधी को दे रहे हैं. राहुल गांधी इन तीन राज्यों के साथ ही मिजोरम और तेलंगाना सहित पांच राज्यों में कुछ हफ्तों में 82 रैलियां और सात रोड शोर किए थे. कांग्रेस के महासचिव अशोक गहलोत का कहना है कि इन चुनावों में खासकर राजस्थान में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय राहुल गांधी के नेतृत्व को जाता है.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान से जुड़े पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने 7 अक्टूबर को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के बाद सबसे अधिक 25 जनसभाएं मध्य प्रदेश में कीं. उन्होंने मध्य प्रदेश में 4 रोड शो भी किए. इसके अलावा उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 19-19 चुनावी सभाओं को संबोधित किया. वहीं राजस्थान में 2 और छत्तीसगढ़ में एक रोड शो भी किया.
'अगले PM राहुल गांधी हमारे' के दिखे पोस्टर, रुझान आने के बाद कांग्रेस मुख्यालय पर जश्न, सिद्धू बोले- बुरे दिन जाने वाले हैं, राहुल आने वाले हैं
राजस्थान में कांग्रेस पांच साल बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही है. दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 15 वर्षों के बाद भारी बहुमत से सत्ता में वापसी कर रही है. राहुल ने तेलंगाना में 17 जनसभाएं करके कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे, हालांकि यहां पार्टी को निराशा हाथ लगी. उन्होंने मिजोरम में 2 सभाएं कीं लेकिन यहां भी कांग्रेस अपनी सत्ता बचाने में नाकाम रही. कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, 'इस चुनाव का एक बड़ा संदेश यह है कि जनता राहुल गांधी को एक राष्ट्रीय नेता के तौर पर स्वीकार कर रही है. यह आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है.'
राजस्थान में कांग्रेस का 'राजतिलक' होना तय, मगर अब पार्टी के सामने है यह 'बड़ा सिरदर्द'
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एनडीटीवी से कहा, 'बुरे दिन जाने वाले हैं, राहुल गांधी आने वाले हैं. लाल किले पर कुछ ही समय बाद झंडा फहराने वाले हैं. यह शंखवाद है. ये साफ-साफ दिखाता है कि हर तरफ जनता के समर्थन का सैलाब है. बदलाव है. राहुल गांधी आगे बढ़ते नेता हैं, नरेंद्र मोदी पिछड़ते नेता हैं. देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेंगी. इन्होंने वायदा खिलाफी की.' कांग्रेस की इन राज्यों में अच्छे प्रदर्शन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखने को मिला. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कई समर्थक तो 'अगले पीएम राहुल गांधी' के पोस्टर पकड़े हुए भी नजर आए
Election Results: राहुल गांधी आज ही बने थे पार्टी प्रेसीडेंट, सचिन पायलट ने दिया ये तोहफा
बता दें, मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को मतदान हुआ तो राजस्थान एवं तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोट डाले गए. छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था.
(इनपुट-भाषा)
चुनावी नतीजों में जीत के संकेत पर बोलीं सोनिया गांधी- बेटे राहुल ने काफी मेहनत की है
राज्यों के LIVE UPDATE :
छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को बढ़त, लेकिन मध्य प्रदेश मे कांटे की टक्कर जारी
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान से जुड़े पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने 7 अक्टूबर को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के बाद सबसे अधिक 25 जनसभाएं मध्य प्रदेश में कीं. उन्होंने मध्य प्रदेश में 4 रोड शो भी किए. इसके अलावा उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 19-19 चुनावी सभाओं को संबोधित किया. वहीं राजस्थान में 2 और छत्तीसगढ़ में एक रोड शो भी किया.
'अगले PM राहुल गांधी हमारे' के दिखे पोस्टर, रुझान आने के बाद कांग्रेस मुख्यालय पर जश्न, सिद्धू बोले- बुरे दिन जाने वाले हैं, राहुल आने वाले हैं
राजस्थान में कांग्रेस पांच साल बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही है. दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 15 वर्षों के बाद भारी बहुमत से सत्ता में वापसी कर रही है. राहुल ने तेलंगाना में 17 जनसभाएं करके कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे, हालांकि यहां पार्टी को निराशा हाथ लगी. उन्होंने मिजोरम में 2 सभाएं कीं लेकिन यहां भी कांग्रेस अपनी सत्ता बचाने में नाकाम रही. कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, 'इस चुनाव का एक बड़ा संदेश यह है कि जनता राहुल गांधी को एक राष्ट्रीय नेता के तौर पर स्वीकार कर रही है. यह आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है.'
राजस्थान में कांग्रेस का 'राजतिलक' होना तय, मगर अब पार्टी के सामने है यह 'बड़ा सिरदर्द'
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एनडीटीवी से कहा, 'बुरे दिन जाने वाले हैं, राहुल गांधी आने वाले हैं. लाल किले पर कुछ ही समय बाद झंडा फहराने वाले हैं. यह शंखवाद है. ये साफ-साफ दिखाता है कि हर तरफ जनता के समर्थन का सैलाब है. बदलाव है. राहुल गांधी आगे बढ़ते नेता हैं, नरेंद्र मोदी पिछड़ते नेता हैं. देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेंगी. इन्होंने वायदा खिलाफी की.' कांग्रेस की इन राज्यों में अच्छे प्रदर्शन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखने को मिला. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कई समर्थक तो 'अगले पीएम राहुल गांधी' के पोस्टर पकड़े हुए भी नजर आए
Election Results: राहुल गांधी आज ही बने थे पार्टी प्रेसीडेंट, सचिन पायलट ने दिया ये तोहफा
बता दें, मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को मतदान हुआ तो राजस्थान एवं तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोट डाले गए. छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था.
(इनपुट-भाषा)
चुनावी नतीजों में जीत के संकेत पर बोलीं सोनिया गांधी- बेटे राहुल ने काफी मेहनत की है
राज्यों के LIVE UPDATE :
मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव परिणाम 2018 Live Updates
तेलंगाना विधान सभा चुनाव परिणाम 2018 Live Updates
राजस्थान विधान सभा चुनाव परिणाम 2018 Live Updates
छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम 2018 Live Updates
मिजोरम विधान सभा चुनाव परिणाम 2018 Live Updates
छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को बढ़त, लेकिन मध्य प्रदेश मे कांटे की टक्कर जारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं