मल्लिकार्जुन खड़गे
नई दिल्ली:
कर्नाटक में मतदान के बीच कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा अधिकतम 60-70 सीटों से ज्यादा नहीं जीत पाएगी. 150 तो भूल जाइये. वे सिर्फ सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे का यह बयान कर्नाटक में भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने 150 से ज्यादा सीटें हासिल करने का दावा किया था. येदियुरप्पा ने आज सुबह चुनाव शुरू होने से पहले कहा कि हमें राज्य में 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और मैं 17 मई को सरकार बनाने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि, आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है. सभी को घरों से बाहर निकलकर मतदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता सिद्धारमैया सरकार से ऊब चुकी है. मैं कर्नाटक के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि मैं राज्य में सुशासन देने जा रहा हूं.
यह भी पढ़ें : कर्नाटक चुनाव : आज होने वाला मतदान तय करेगा 2019 का रास्ता, 10 बड़ी बातें
यह भी पढ़ें : कर्नाटक चुनाव : आज होने वाला मतदान तय करेगा 2019 का रास्ता, 10 बड़ी बातें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं