विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2018

बुलंदशहर हिंसा पर बोले अमित शाह- जांच होने दीजिए, SIT दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी

बुलंदशहर हिंसा पर अमित शाह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सीएम ने एसआईटी बनाई है. ऐसी घटना को राजनीतिक रंग देना उचित नहीं, जो कि कांग्रेस ऐसा कर रही है. जब एसआईटी की रिपोर्ट आएगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

बुलंदशहर हिंसा पर बोले अमित शाह- जांच होने दीजिए, SIT दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी
जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते अमित शाह
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने राजस्थान सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए. यूपी के बुलंदशहर हिंसा पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सीएम योगी ने इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. इसे राजनीतिक रंग देना मेरे हिसाब से उचित नहीं है, जो कि कांग्रेस ऐसा कर रही है. एसआईटी की रिपोर्ट में दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा.' 

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जाति और धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'कांग्रेस ने राजस्थान में भी जाति और धर्म की पॉलिटिक्स को आगे बढ़ाने का प्रयास किया. कांग्रेस ने धर्म के नाम पर वोट मांगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द प्रयोग किए. कांग्रेस की स्थिति नेता तय कर पाने तक भी नहीं पहुंची है, हर जिले में एक एक नेता खुद को सीएम उम्मीदवार बताकर वोट मांग रहे है. लेकिन राज्य के लोग अच्छी तरह जानती है कि कांग्रेस के पास न नीति है और न नेता है.

NDTV Exclusive : वसुंधरा राजे ने कहा- धर्म या नफरत नहीं, आम अपराध ही है लिंचिंग

अमित शाह ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि हम राजस्थान में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने जा रहे है. फिर से एक बार मोदी जी और वसुंधरा जी के नेतृत्व में राजस्थान को तेज गति से विकास करने वाली सरकार मिलने जा रही है. कांग्रेस ने अपने परंपरागत जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण के मुद्दों पर चुनाव लड़ने का प्रयास किया है. हमने राजस्थान का विकास, भविष्य और गरीब कल्याण के मुद्दों पर चुनाव को आगे ले जाने का प्रयास किया है और जनता ने हमारे मुद्दों को स्वीकारा है. हमने पूरे प्रचार में 'विकास की राजनीति' को मुख्य मुद्दा बनाया.'

पीएम मोदी को 'भारत माता की जय' बोलने के बजाए, नीरव-मेहुल, ललित मोदी की जय बोलना चाहिए : राहुल गांधी

अमित शाह ने राजस्‍थान में पूछा, 'कांग्रेस का सेनापति कौन?'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com