विज्ञापन
6 years ago
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 (Rajasthan Elections 2018) के मद्देनजर राजस्थान में चुनावी रैलियों का आज सुपर शनिवार है. बीजेपी और कांग्रेस के लिए करो या मरो की जंग का अखाड़ा बन चुके राजस्थान में दोनों पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की राजस्थान में आज चार चुनावी कार्यक्रम हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चार चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जहां उदयपुर में यंगस्टर को संबोधित करें और उसके बाद भिलवाड़ा, चित्तौरगढ़ और हनुमान गढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, मायावती भी राजस्थान के भरतपुर और दौसा में रैली को संबोधित करेंगी. 
 

Rajasthan Assembly Elections 2018 LIVE UPDATES: 

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि- मोदी दो हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं, जो हमें मंजूर नहीं. एक झंडा है और देश भी एक ही होगा. 
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में जनसभा करने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी.
राजस्थान के कोटा में सीएम योगी ने कहा कि अगर कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विरोध नहीं करती है तो कपिल सिब्बल ने किस आधार पर इस मामले की सुनवाई 2019 चुनावों के बाद कराने की मांग की था. 
राजीव गांधी और मोदी जी में यही अंतर है कि राजीव गांधी लाचार थे, लेकिन मोदी जी की सरकार लाचार नहीं है, गरीबों का विकास किया जा रहा है: योगी आदित्यनाथ

राहुल गांधी के नेतृत्व में 17 बार कांग्रेस हर चुकी है और जब इस बार 5 राज्यों का परिणाम आएगा तो आंकड़ा 22 तक पहुंच जाएगा: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ

राहुल गांधी के नेतृत्व में 17 बार कांग्रेस हर चुकी है और जब इस बार 5 राज्यों का परिणाम आएगा तो आंकड़ा 22 तक पहुंच जाएगा: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सर्जिकल स्ट्राइक को उत्तर प्रदेश के चुनाव से जोड़कर राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिकरण कर रहें हैं. देश के शहीदों का अपमान करने पर राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए :  अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भारत के नक्शे पर दूरबीन लेकर ढूंढना पड़े ऐसी स्थिति कांग्रेस पार्टी की देश में हो गयी है. राजस्थान में भाजपा की सरकार अंगद का पांव है इसको कोई उखाड़ नहीं सकता. 
अमित शाह ने कहा कि हम राहुल जी से पूछना चाहते हैं कि आप राजस्थान में अपने सेनापति का नाम बताए. जिस सेना का सेनापति ही तय न हो वो सेना विजय कैसे प्राप्त कर सकती है. भाजपा का सेनापति तय है हम वसुंधरा राजे जी के नेतृत्व में राजस्थान में चुनाव लड़ रहे हैं. 


राजस्थान के फलोदी में अमित शाह ने एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ' मैं मंगलौर से आ रहा था, तब मैंने टीवी पर देखा कि राहुल बाबा कह रहे थे कि कांग्रेस राजस्थान और मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी. जैसे ही मैंने ये सुना, मैंने पहले देखा कि दिन है अभी या रात? सपने देखने पर किसी को कोई रोक नहीं है, मगर क्या हम दिन में सपने देखते हैं?
युवाओं को रोजगार दिलाना और किसानों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना देश के सामने दो बड़ी समस्याएं हैं: राहुल गांधी 
राहुल गांधी 'क्या आपको पता है कि नरेंद्र मोदी के सर्जिकल स्ट्राइक की तरह मनमोहन सिंह ने भी 3 बार सर्जिकल स्ट्राइक की थी? जब सेना मनमोहन सिंह के पास आई और कहा कि हमें पाकिस्तान को उसकी हरकत के लिए जवाब देना होगा, साथ ही उन्होंने कहा कि इसे से सीक्रेट रखना होगा.'
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी चुनावी रैलियों का विवरण दिया है.
कारोबारियों से बोले राहुल- PM कहते हैं कि वह हिंदू हैं मगर उन्हें हिंदुत्व का ज्ञान नहीं है

  1. नोटबंदी के समय चाबी को लेकर कैबिनेट को लॉक कर दिया और दुनिया के सबसी बड़ी अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ा दीं.
  2. ओबामा ने भी माना कि अमेरिका का मुकाबला भारत से है और देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि हाथी सो रहा था.
  3. गीता में कहा गया है कि ज्ञान सब जगह है. प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि वह हिंदू हैं लेकिन उनको हिंदुत्व का ज्ञान नहीं है.

राहुल ने कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में 3 बार हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com