
यूपी पुलिस ट्विटर पर सक्रिय हुई है....
लखनऊ:
यूपी में चुनाव से पहले अखिलेश यादव सरकार कानून व्यवस्था को लेकर काफी सक्रिय हो गई. सूबे की सरकार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस को हाईटेक करने का प्रयास किया और कई सेवाएं आरंभ की. इन्हीं सेवाओं में पुलिस का ट्विटर हैंडल तैयार किया गया. राज्य के तमाम जिला में पुलिस अधिकारियों को ताकीद की गई कि वह ट्विटर पर नजर रखें और जरूरतमंद की मदद को तत्पर रहें. अब उत्तर प्रदेश पुलिस इस सेवा का विस्तार कर रही है और ट्विटर के जरिए लोगों चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है. प्रदेश की पुलिस ने अब विधानसभा चुनाव से जुड़े मामले तेजी से निपटाने के लिए एक नए हैशटैग से खुद को जोड़ा है. पुलिस ने लोगों को सूचित किया है कि #UPPOL2017 (यूपीपोल17) के हैशटैग के जरिये विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के उल्लंघन या चुनाव में किसी और तरह की गड़बड़ी की शिकायत की जा सकती है.
राज्य के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद का दावा है कि ट्विटर पर मिली शिकायतों का निपटान तत्काल किया जाएगा. पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद और ट्विटर इंडिया के सीईओ रहील खुर्शीद ने मीडिया को बताया कि उचित हैशटैग के नाम के लिए लोगों से सुझाव मांगे गए थे. करीब 500 सुझाव प्राप्त हुए थे.DGP #UPPOLICE & @Raheelk 4m @TwitterIndia releasing election complaint related special hashtag #UPPOL17 for public. pic.twitter.com/EzH7Vpa6sP
— UP POLICE (@Uppolice) January 23, 2017
यूपी पुलिस के डीजीपी का कहना है कि इस हैशटैग पर आने वाली सूचनाओं की निगरानी और कार्रवाई के लिए मॉनीटरिंग सेल बनाया गया है. ट्विटर इंडिया के सीईओ खुर्शीद ने बताया कि उनकी टीम प्रदेश की पुलिस के साथ मिल कर काम कर रही है.Thx evryone 4 overwhelming response. We selected #UPPOL17 tweeted by @navneetanand 4 election complaints #uppolice pic.twitter.com/CUqveXDmTm
— UP POLICE (@Uppolice) January 23, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Khabar Assembly Polls 2017, उत्तर प्रदेश चुनाव 2017, उत्तर प्रदेश पुलिस, ट्विटर पर शिकायत, आचार संहिता उल्लंघन, विधानसभा चुनाव 2017, Uttar Pradesh Polls 2017, UP Police, Twitter, Model Code Of Conduct