विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2017

यूपी चुनाव 2017 : आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत इस हैशटैग के साथ ट्विटर पर करने की अपील

यूपी चुनाव 2017 : आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत इस हैशटैग के साथ ट्विटर पर करने की अपील
यूपी पुलिस ट्विटर पर सक्रिय हुई है....
लखनऊ: यूपी में चुनाव से पहले अखिलेश यादव सरकार कानून व्यवस्था को लेकर काफी सक्रिय हो गई. सूबे की सरकार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस को हाईटेक करने का प्रयास किया और कई सेवाएं आरंभ की. इन्हीं सेवाओं में पुलिस का ट्विटर हैंडल तैयार किया गया. राज्य के तमाम जिला में पुलिस अधिकारियों को ताकीद की गई कि वह ट्विटर पर नजर रखें और जरूरतमंद की मदद को तत्पर रहें. अब उत्तर प्रदेश पुलिस इस सेवा का विस्तार कर रही है और ट्विटर के जरिए लोगों चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है. प्रदेश की पुलिस ने अब विधानसभा चुनाव से जुड़े मामले तेजी से निपटाने के लिए एक नए हैशटैग से खुद को जोड़ा है. पुलिस ने लोगों को सूचित किया है कि #UPPOL2017 (यूपीपोल17) के हैशटैग के जरिये विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के उल्लंघन या चुनाव में किसी और तरह की गड़बड़ी की शिकायत की जा सकती है. राज्य के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद का दावा है कि ट्विटर पर मिली शिकायतों का निपटान तत्काल किया जाएगा. पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद और ट्विटर इंडिया के सीईओ रहील खुर्शीद ने मीडिया को बताया कि उचित हैशटैग के नाम के लिए लोगों से सुझाव मांगे गए थे. करीब 500 सुझाव प्राप्त हुए थे. यूपी पुलिस के डीजीपी का कहना है कि इस हैशटैग पर आने वाली सूचनाओं की निगरानी और कार्रवाई के लिए मॉनीटरिंग सेल बनाया गया है. ट्विटर इंडिया के सीईओ खुर्शीद ने बताया कि उनकी टीम प्रदेश की पुलिस के साथ मिल कर काम कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Khabar Assembly Polls 2017, उत्तर प्रदेश चुनाव 2017, उत्तर प्रदेश पुलिस, ट्विटर पर शिकायत, आचार संहिता उल्लंघन, विधानसभा चुनाव 2017, Uttar Pradesh Polls 2017, UP Police, Twitter, Model Code Of Conduct
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com