विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2017

यूपी को ये साथ पसंद है : वो 6 सवाल जिन पर साथ बैठे राहुल गांधी और अखिलेश यादव बचते दिखे

यूपी को ये साथ पसंद है : वो 6 सवाल जिन पर साथ बैठे राहुल गांधी और अखिलेश यादव बचते दिखे
राहुल गांधी और अखिलेश यादव साथ-साथ
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हुए सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद आज पहली बार अखिलेश यादव और राहुल गांधी साथ-साथ नजर आए. लखनऊ में रोड शो से पहले उन्होंने साझा प्रेस वार्ता में पत्रकारों के तीखे सवालों का जवाब दिया. लेकिन कुछ सवाल ऐसे भी थे जिनका जवाब देने में दोनों ही नेता असहज दिखाई दिए. हालांकि राहुल गांधी ने इस गठबंधन को गंगा-यमुना का मिलन बताया.

ये हैं वे सवाल
1.जब अखिलेश से पूछा गया- क्या 2019 में आप पीएम पद के लिए राहुल गांधी के चेहरे का साथ देंगे
2.राहुल और अखिलेश से पूछा गया-बीजेपी का आरोप है कि भ्रष्टाचारी और गुंडागर्दी करने वाले एक साथ आए हैं तो इसे आप कैसे देखते हैं...
3.राहुल से पूछा गया- क्या राहुल गांधी गठबंधन के लिए इस बात का इंतजार कर रहे थे कि अखिलेश के हाथ में बागडोर आ जाए
4.राहुल आप अखिलेश सरकार को क्या रेटिंग देते हैं और अखिलेश मनमोहन सरकार के 10 साल को कैसे रेटिंग देंगे
5. राहुल गांधी आप शीला दीक्षित को सीएम पद का उम्मीदवार बनाकर निकले थे, लेकिन किस मौके पर आपके दिल में आया कि अब गठबंधन करना पड़ेगा
6.अखिलेश से सवाल- राहुल ने खुलकर कहा कि आप सीएम कैंडिडेट हैं तो आप क्यों नहीं कह देते कि 2019 के लिए राहुल गांधी पीएम कैंडिडेट हैं

राहुल गांधी ने इस प्रेस वार्ता में कहा कि यह एक ऐतिहासिक गठबंधन है. अखिलेश की नीयत यूपी को बदलने की है. वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले समय में राहुल जी और हम मिलकर देश को खुशहाली और तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे. सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रदेश में सद्भाव बढ़ाएगा.साइकिल के साथ हाथ हो और हाथ के साथ साइकिल हो तो रफ्तार ज्यादा होगी. हम और राहुल जी साइकिल के दो पहिये हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com