विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2017

यूपी चुनाव 2017 : कांग्रेस-सपा गठबंधन को प्रशांत किशोर ने दिया नया नारा 'यूपी को यह साथ पसंद है'

यूपी चुनाव 2017 : कांग्रेस-सपा गठबंधन को प्रशांत किशोर ने दिया नया नारा 'यूपी को यह साथ पसंद है'
यूपी चुनाव के प्रत्येक चरण में राहुल गांधी और अखिलेश यादव द्वारा दो-दो संयुक्त रैलियां संबोधित करने की उम्मीद है
लखनऊ: समाजवादी पार्टी नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को लखनऊ के होटल विवांता में होने वाली संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नया चुनावी नारा - 'यूपी को यह साथ पसंद है' - जारी करेंगे, जो कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की तरफ से दिया गया है.

इस नारे के ज़रिये अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी को जनता के सामने यूथ आइकॉन के रूप में पेश किए जाने का इरादा है. गौरतलब है कि इस चुनाव में संयुक्त प्रचार के लिए प्रशांत किशोर की ओर से दिया गया यह दूसरा नारा है. इससे पहले उन्होंने नारा दिया था - 'अपने लड़के बनाम बाहरी मोदी'.
 
पता चला है कि प्रशांत किशोर की टीम ने कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन होने से पहले ही संयुक्त प्रचार अभियान के लिए कई नारे तैयार कर लिए हैं. गौरतलब है कि पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त प्रशांत किशोर का दिया भोजपुरी नारा - 'बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है' काफी लोकप्रिय हुआ था. (यूपी चुनाव 2017 : आखिर क्यों प्रशांत किशोर जैसे रणनीतिकारों के लिए भी परीक्षा है उत्तर प्रदेश का चुनाव?)

उत्तर प्रदेश के साथ ही चुनाव में जा रहे पंजाब में दो रैलियां करने के बाद रविवार को राहुल गांधी लखनऊ आएंगे, इसलिए अखिलेश यादव के साथ उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम से पहले होने की संभावना नहीं है.

वैसे, प्रशांत किशोर चाहते हैं कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भी ज़्यादा से ज़्यादा संयुक्त प्रचार अभियान चलाया जाए, लेकिन सूत्रों के मुताबिक अखिलेश कैम्प बहुत ज़्यादा संयुक्त प्रचार अभियान से बच रहा है. फिर भी उम्मीद है कि राहुल और अखिलेश की 14 संयुक्त रैलियां ज़रूर होंगी, और मतदान के हर चरण से पहले दो-दो संयुक्त रैलियों को अखिलेश-राहुल मिलकर संबोधित करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, राहुल गांधी, सपा-कांग्रेस गठबंधन, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, प्रशांत किशोर, Uttar Pradesh Assembly Elections 2017, Khabar Assembly Polls 2017, Akhilesh Yadav Rahul Gandhi, Prashant Kishor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com