विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2017

यूपी चुनाव 2017 : सोनभद्र और गाजीपुर में राजनाथ सिंह की जनसभाएं आज

यूपी चुनाव 2017 : सोनभद्र और गाजीपुर में राजनाथ सिंह की जनसभाएं आज
केंद्रीय गृहमंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
लखनऊ: आठ मार्च को होने वाले यूपी चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. हर चरण की तरह पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ताबड़तोड़ जनसभाएं कर जनता को लुभाने के प्रयास में जुटे हैं. इसी कड़ी में आज (शनिवार) को केंद्रीय गृहमंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह सोनभद्र और गाजीपुर में जनसभाएं करेंगे.

पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी ने बताया कि राजनाथ सिंह 4 मार्च को सोनभद्र जिले में दोपहर 12:30 बजे रामलीला मैदान मेयोरपुर (दुद्धी विधानससभा क्षेत्र) में जनसभा करेंगे. फिर गाजीपुर जिले में दोपहर 2:10 बजे मनपुर करंडा, गाजीपुर की जनसभा को संबोधित करेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी चुनाव 2017, UP Elections 2017, सोनभद्र, Sonebhadra, गाजीपुर, Ghazipur, राजनाथ सिंह, Rajnath Singh, जनसभाएं, Rallies, Khabar Assembly Poll 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com