विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2017

यूपी चुनाव 2017 : कांग्रेस के पोस्टर में प्रियंका गांधी वाड्रा को बताया 'इंदिरा, दुर्गा, शक्ति का अवतार'

यूपी चुनाव 2017 : कांग्रेस के पोस्टर में प्रियंका गांधी वाड्रा को बताया 'इंदिरा, दुर्गा, शक्ति का अवतार'
यूपी चुनाव 2017 : सोशल मीडिया पर जारी पोस्टर में विनय कटियार से माफी मांगने के लिए भी कहा गया है
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता विनय कटियार द्वारा उनकी पार्टी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी की तुलना में 'ज़्यादा सुंदर प्रचारक' होने की बात कहे जाने के बाद अब कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी पोस्टरों में प्रियंका गांधी वाड्रा को 'इंदिरा गांधी और दुर्गा' बताया गया है... सोशल मीडिया में शेयर किए गए इस पोस्टर में विनय कटियार से माफी मांगने के लिए भी कहा गया है.

पोस्टर में पढ़ा जा सकता है, "वह इंदिरा है, वह दुर्गा है... वह है शक्ति का अवतार..." भारत की भूतपूर्व प्रधानमंत्री और प्रियंका की दादी इंदिरा का ज़िक्र इस पोस्टर में संभवतः इसलिए किया गया है, क्योंकि प्रियंका की शक्ल बहुत हद तक उन्हीं से मिलती-जुलती है, और इंदिरा गांधी को बेहद मजबूत शख्सियत के रूप में याद किया जाता है.

दरअसल, एक पत्रकार ने विनय कटियार से पूछा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा भी प्रचार करने के लिए आने वाली हैं, सो, उनके विचार में वह वोटरों को कितना प्रभावित कर पाएंगी. इस पर बीजेपी नेता ने कहा, "इससे क्या फर्क पड़ेगा...? हमारे पास ज़्यादा खूबसूरत स्टार कैम्पनर हैं... हीरोइनें हैं... कलाकार हैं... वे बेहतर हैं..."

इस टिप्पणी को बीजेपी ने भी 'निंदनीय तथा अस्वीकार्य' बताया, लेकिन विनय कटियार ने माफी मांगने से इंकार कर दिया. उधर, अपनी प्रतिक्रिया में प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस टिप्पणी को हंसी में उड़ाते हुए कहा, "अगर उन्हें मेरी साथियों में सिर्फ यही दिखाई देता है, जो बेहद बहादुर, मजबूत और खूबसूरत हैं, और हर तरह की कठिनाइयों से मुकाबला कर वहां पहुंची हैं, जहां वे हैं, तो मुझे और भी ज़्यादा हंसी आती है..."

बाद में NDTV से बात करते हुए विनय कटियार ने प्रियंका गांधी वाड्रा को अपनी 'भतीजी' जैसी बताया और हैरानी जताई कि उनकी टिप्पणी अपमानजनक कैसे समझी जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस पोस्टर, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, विनय कटियार, Priyanka Gandhi Vadra, Congress Posters, UP Assembly Elections 2017, Khabar Assembly Polls 2017, Vinay Katiyar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com