विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2017

Punjab elections 2017: पंजाब में AAP को मिला CM का चेहरा!

Punjab elections 2017: पंजाब में AAP को मिला CM का चेहरा!
भगवंत मान की चुनावी सभाओं में भारी भीड़ एकत्र हो रही है.
बठिंडा: आम आदमी पार्टी(आप) के सांसद भगवंत मान क्‍या पार्टी की तरफ से पंजाब में मुख्‍यमंत्री का चेहरा हैं? पिछले साल संसद का वीडियो बनाने को लेकर विवाद में आए भगवंत मान की चुनावी सभाओं में भारी भीड़ एकत्र हो रही है और माना जा रहा है कि पार्टी के नेता उनको मुख्‍यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश के मसले पर आकलन कर रहे हैं. आप नेता मनीष सिसोदिया ने हाल में कहा भी था कि यदि पार्टी सत्‍ता में आती है तो पंजाब के भीतर से ही कोई राज्‍य का मुख्‍यमंत्री बनेगा. दरअसल उनका बयान ऐसे वक्‍त पर आया जब यह कयास लगाए जाने लगे थे कि जीतने की स्थिति में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्‍यमंत्री होंगे. दिल्‍ली के विधायक रहे और पंजाब की लांबी विधानसभा सीट के प्रत्‍याशी जरनैल सिंह ने NDTV को बताया, आप की तरफ से मुख्‍यमंत्री 'पगड़ी धारी सिख ही होगा.'

पूर्व में कॉमेडियन रहे भगवंत मान(44) पंजाब में बेहद लोकप्रिय हैं और पार्टी के उनके भरोसे को इसी से आंका जा सकता है कि जलालाबाद विधानसभा सीट से वह उपमुख्‍यमंत्री सुखबीर बादल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. भगवंत इसको पंजाब में सबसे बड़ी चुनावी लड़ाई कहते हैं.

पंजाब में चुनावी अभियान बढ़ने के साथ ही जिस तरह से पार्टी भगवंत मान को प्रोजेक्‍ट कर रही है, उससे माना जा रहा है कि वह अब बड़ी भूमिका के लिए तैयार हैं. जब NDTV ने उनसे पूछा कि क्‍या वे पार्टी की तरफ से मुख्‍यमंत्री के संभावित दावेदार हैं तो उन्‍हांने इस संभावना को खारिज नहीं करते हुए कहा, ''मैंने कभी नहीं कहा कि मैं मुख्‍यमंत्री बनूंगा लेकिन यहां जनता है. वे जो कहना चाहते हैं...कह रहे हैं. हमारे नेतृत्‍व ने कहा है कि वे बाद में तय करेंगे. हमें इंतजार करना चाहिए.'' हालांकि दिल्‍ली के एक वरिष्‍ठ आप नेता ने कहा,''अभी कुछ तय नहीं हुआ है.'' लेकिन उन्‍होंने स्‍वीकार किया,''वोटरों में भगवंत मान के लिए जबर्दस्‍त क्रेज है.''

उल्‍लेखनीय है कि पिछले साल संसद में भगवंत मान के वीडियो बनाने की वजह से उन्‍होंने संसद से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था और इसके चलते विरोधियों अकाली दल और कांग्रेस के निशाने पर भी रहे. माना जा रहा है कि इसका नकारात्‍मक असर हो सकता था और इसलिए आप ने अभी उनको मुख्‍यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश नहीं किया. हालांकि उस पूरे प्रकरण के दौरान पार्टी उनके साथ खड़ी रही. गौरतलब है कि भगवंत मान पंजाब में संगरूर से लोकसभा सांसद है और उनके समेत पंजाब में आप के चार लोकसभा सदस्‍य हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी (आप), भगवंत मान, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, Khabar Assembly Polls 2017, Aam Admi Party, Bhagwant Mann, Punjab Assembly Election 2017