विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2017

अमरिंदर का विरोधियों को कड़ा संदेश, 'पार्टी लाइन में काम करें, नहीं तो कर दिया जाएगा बाहर'

अमरिंदर का विरोधियों को कड़ा संदेश, 'पार्टी लाइन में काम करें, नहीं तो कर दिया जाएगा बाहर'
मरिंदर के सामने चुनावों में विरोधी दलों के साथ-साथ पार्टी विरोधी भी एक बड़ी चुनौती बन गए हैं
चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में चल रहे अंदरुनी विरोध पर लगाम कसने के लिए राज्य कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए विरोधियों को साफ संदेश दिया कि अगर पार्टी लाइन का पालन नहीं किया तो पार्टी से बाहर कर दिए जाओगे. उन्होंने कहा कि पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में अपना नाम वापस लेने वाले लोगों को सरकार गठन के बाद अहम पदों पर समाहित करने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं लेकिन पार्टी अवज्ञा स्वीकार नहीं करेगी.

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि पार्टी में अनुशासन कायम रखा जाएगा और चुने गए उम्मीदवारों की रूचि का हर कीमत पर ध्यान रखा जाएगा. चुनाव मैदान से जो नहीं हटेंगे, उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाएगा और कभी वापस नहीं आने दिया जाएगा.

अमरिंदर ने पंजाब मामलों की प्रभारी आशा कुमारी के साथ 20 सीटों पर बगावत को सफलतापूर्वक दबा दिया है. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने स्पष्ट कर दिया कि पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नरमी बरतने का कोई सवाल ही नहीं है.

गौरतलब है कि राज्य में चुनावों के लिए जब से कांग्रेस ने उम्मीदवारों का चयन किया है तभी से पार्टी में एक बड़ा तबका विरोध में खड़ा हो गया है. टिकट न मिलने से नाराज विरोधियों ने पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने के ऐलान कर दिया है. अब अमरिंदर के सामने चुनावों में विरोधी दलों के साथ-साथ पार्टी विरोधियों से निपटना भी एक बड़ी चुनौती बन गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amarinder Singh, Punjab Congress Chief, Punjab Election 2017, Shiromani Akali Dal, पंजाब कांग्रेस, कैप्टन अमरिंदर सिंह