यह सब तभी हो सकता है जब राज्य में आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है. इन सबका कारण है आप आदमी पार्टी की राज्य में सत्ता में आने के लिए किया गया वादा. अगर गोवा आम आदमी पार्टी के वादों पर यकीन किया जाए तो वह सत्ता में आने पर बेरोजगार युवाओं को 5000 रुपये प्रतिमाह का भत्ता देंगे.
The AAP Government will provide ₹ 5,000 to every unemployed youth of Goa.
— Aam Aadmi Party Goa (@AAPGoa) January 26, 2017
The Govt will ensure creation of 50,000 new jobs over 5 years. pic.twitter.com/OqUjkUXDVZ
वहीं, वादे में यह नहीं बताया गया कि बेरोजगार युवा की परिभाषा क्या होगी क्योंकि कई बार यह परिभाषाएं अधिकतर युवाओं को ऐसी योजनाओं से बाहर कर देतें है. अगर पार्टी यह भी बता दे तो देशभर के युवाओं के लिए पार्टी का एक और तोहफा होगा. वैसे पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार एल्विस गोम्स ने एक ट्वीट से यह साफ कर दिया है कि एलिजिबल लोगों को योजनाओं का लाभ मिलेगा. कुछ बाहरी राज्य के युवाओं का कहना है कि इस एलिजिबिलिटी नियम को भी पार्टी घोषित कर दे तो पार्टी को काफी फायदा मिल सकता है. आप पार्टी ने वादा किया है कि सत्ता में आने पर 50000 नौकरियों का सृजन किया जाएगा.
वैसे जानकारी के लिए बता दें कि इस समय देश में करोड़ों युवा बेरोजगार हैं और बेरोजगार युवाओं के लिए इस प्रकार की योजना उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 2012 के चुनाव से पहले की थी और सत्ता में आने पर राज्य के कई युवाओं को घोषणा के अनुसार 1000 रुपये प्रतिमाह दिए भी गए. इस योजना का हाल कैसा है इस बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने राज्य की युवा महिलाओं के लिए आप लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 2 लाख रुपये देने की बात कही गई है.
AAP Government will provide ₹ 2 Lacs to young women of Goa, under AAP Ladli Laxmi Scheme pic.twitter.com/2YyZ8kZv5q
— Aam Aadmi Party Goa (@AAPGoa) January 26, 2017
साथ ही पार्टी ने वादा किया है कि सत्ता में आने पर आप सरकार 50,000 रुपये की मदद लड़कियों के लिए परिवार को करेगी ताकि जिंदगी के महत्वपूर्ण पांच पड़ावों पर उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो. यहां यह साफ नहीं हो पा रहा है कि यह मदद एक बार ही की जाएगी या फिर हर जरूरी पड़ाव पर की जाएगी.
AAP Government will provide ₹ 50,000 for the development of the girl child over 5 milestones of the girl's life. pic.twitter.com/YeIRF6ygic
— Aam Aadmi Party Goa (@AAPGoa) January 26, 2017
इसके अलावा पार्टी का तीसरा महत्वपूर्ण वादा वरिष्ठ नागरिकों के लिए है. यह वादा कहता है कि हर वरिष्ठ नागरिकों को 3000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे, यदि पार्टी सत्ता में आएगी.
— Rajesh Volvoikar (@RajeshVolvoikar) January 26, 2017
जानकारी के लिए बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी एल्विस गोम्स ने अपनी ओर से निजी आश्वासन दिया है कि सत्ता में आने पर आम आदमी पार्टी की सामाजिक वेल्फेयर योजनाओं को लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि हर योग्य नागरिक को इन योजनाओं का लाभ मिलेगा.
AAP is distributing cards as personal assurance from Elvis Gomes to eligible citizens of Goa, to avail of schemes once AAP comes to power. pic.twitter.com/TAmAhHTODi
— Aam Aadmi Party Goa (@AAPGoa) January 26, 2017
खास बात तो यह है कि पार्टी ने अभी से ही सोशल वेल्फेयर योजनाओं के तहत कार्ड भी बांटने शुरू कर दिए हैं.
साथ ही पार्टी यह भी ट्वीट कर रही है कि अगर आप को यह कार्ड नहीं मिला है तो लोग पार्टी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.If you haven't received your AAP Social Welfare card yet, you can collect it at the AAP candidate's office. https://t.co/YAEQS0Ak06
— Aam Aadmi Party Goa (@AAPGoa) January 26, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं