विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2016

क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह की चुनौती से डर गए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल?

क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह की चुनौती से डर गए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल?
पंजाब में अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस की कमान संभाल रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किसी भी मंच पर बहस करने की चुनौती पेश की है.

इस बहस की सीधी चुनौती के बाद अरविंद केजरीवाल ने सीधी बहस के बजाए पार्टी नेता एचएस फूलका, जरनैल सिंह, भगवंत मान या फिर गुरप्रीत के नाम को बहस के लिए सुझाया है.
 
इसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि पंजाबी सामने से मुकाबला करना पसंद करते हैं न कि किसी के पीछे से... साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस ट्वीट के साथ अरविंद केजरीवाल ने मान लिया कि उनका सामना नहीं कर सकते. खबर लिखे जाने तक केजरीवाल की ओर से कोई नया ट्वीट इस संबंद में नहीं किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब कांग्रेस, कैप्टन अमरिंदर सिंह, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, Punjab Congress, Captain Amrinder Singh, Arvind Kejriwal, Aam Admi Party, पंजाब चुनाव, विधानसभा चुनाव 2017, Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com