पंजाब में अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली:
पंजाब कांग्रेस की कमान संभाल रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किसी भी मंच पर बहस करने की चुनौती पेश की है.
इस बहस की सीधी चुनौती के बाद अरविंद केजरीवाल ने सीधी बहस के बजाए पार्टी नेता एचएस फूलका, जरनैल सिंह, भगवंत मान या फिर गुरप्रीत के नाम को बहस के लिए सुझाया है.
इसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि पंजाबी सामने से मुकाबला करना पसंद करते हैं न कि किसी के पीछे से... साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस ट्वीट के साथ अरविंद केजरीवाल ने मान लिया कि उनका सामना नहीं कर सकते. खबर लिखे जाने तक केजरीवाल की ओर से कोई नया ट्वीट इस संबंद में नहीं किया गया था.
इस बहस की सीधी चुनौती के बाद अरविंद केजरीवाल ने सीधी बहस के बजाए पार्टी नेता एचएस फूलका, जरनैल सिंह, भगवंत मान या फिर गुरप्रीत के नाम को बहस के लिए सुझाया है.
I accept ur challenge sir. I suggest 4 names- H S Phoolka, Jarnail Singh, Bhagwant or Gurpreet. Speaker, date, time, place of ur choice https://t.co/lYrOMgEET3
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 24, 2016
इसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि पंजाबी सामने से मुकाबला करना पसंद करते हैं न कि किसी के पीछे से... साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस ट्वीट के साथ अरविंद केजरीवाल ने मान लिया कि उनका सामना नहीं कर सकते. खबर लिखे जाने तक केजरीवाल की ओर से कोई नया ट्वीट इस संबंद में नहीं किया गया था.
Punjabis believe in leading from the front,not hiding behind others.Or have you already accepted that you can't face me for a public debate? https://t.co/PV8jvsG9EH
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 24, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब कांग्रेस, कैप्टन अमरिंदर सिंह, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, Punjab Congress, Captain Amrinder Singh, Arvind Kejriwal, Aam Admi Party, पंजाब चुनाव, विधानसभा चुनाव 2017, Assembly Polls 2017