विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2017

चुनाव आयोग का संदेश है - ‘वोट उन्हें दीजिए जो आपको धन दें' : केजरीवाल

चुनाव आयोग का संदेश है - ‘वोट उन्हें दीजिए जो आपको धन दें' : केजरीवाल
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का चुनाव आयोग पर हमला जारी है. इस बार उन्‍होंने चुनाव आयोग पर भ्रष्‍टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि अपने बयान को लेकर केजरीवाल चुनाव के निशाने पर हैं. केजरीवाल ने पंजाब में लोगों से कहा था कि वो अगर विरोधी दल के लोग पैसे दें तो ले लें लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को ही दें. चुनाव आयोग ने उन्‍हें दोबारा ऐसा बयान नहीं देने के आदेश दिए हैं. इसी को लेकर केजरीवाल चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं. सोमवार को उन्‍होंने चुनाव आयोग से इस आदेश पर पुनर्विचार करते हुए उन्हें बयान दोहराने की अनुमति देने की मांग की थी क्योंकि अपने बयान से वे चुनावों में रिश्वतखोरी बंद करने की कोशिश कर रहे हैं. केजरीवाल ने अपने बयान में कहा था, ‘मेरे इस बयान से मैं चुनाव में रिश्वतखोरी बंद करने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे चुनाव आयोग को अपना ब्रांड एम्बेसडर बना लेना चाहिए. देखिए दो सालों में पार्टियां पैसा बांटना ना बंद कर दें तो.’

अपने नए हमले में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनके बयान पर रोक लगाकर आयोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘चुनाव आयोग इसे रोकने में विफल रहा. चुनाव आयोग मुझे यह कहने से रोक रहा है - ‘धन उनसे लीजिए और वोट हमें दीजिए.’ चुनाव आयोग का संदेश है - ‘वोट उन्हें दीजिए जो आपको धन दे.’’ केजरीवाल आप नेता आशुतोष के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
 
आशुतोष ने आरोप लगाया कि गोवा के कुंबरूजा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को कथित तौर पर धन बांटे जा रहे हैं. केजरीवाल ने आप के एक कार्यकर्ता के ट्वीट को भी फिर से ट्वीट किया, जिसमें कहा गया है, ‘‘अगर हम सही हैं तो क्यों झुकें? जब अदालत ने अरविंद केजरीवाल के बयान को सही ठहराया है तो फिर चुनाव आयोग इसके खिलाफ क्यों है.’’ एक कार्यक्रम के इतर जब चुनाव आयुक्त ए.के. जोति से पूछा गया तो उन्होंने केजरीवाल के नवीनतम बयान पर प्रतिक्रिया जताने से इंकार कर दिया और कहा, ‘‘संबंधित व्यक्ति को भी बयान के बारे में सोचना चाहिए. हर किसी को नियम कायदे का पालन करना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र में कुछ लोग होंगे जो बोलेंगे. आप हर किसी को नहीं रोक सकते.’’

चुनाव आयोग पर केजरीवाल का बयान लापरवाही भरा : कुरैशी
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा कि चुनाव आयोग पर आरोप लगाना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जाएगा. उन्होंने केजरीवाल के इस बयान को ‘लापरवाही भरा’ बताया जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पिछले 70 वर्षों में भ्रष्टाचार रोकने में सक्षम नहीं हो सका है. कुरैशी ने हालांकि कहा कि आप प्रमुख को शायद रिश्वत पर अपनी दलीलों को सावधानीपूर्वक व्यक्त करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वह कुछ हद तक सही हो सकते हैं.

(इनपुट भाषा से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री, चुनाव आयोग, भ्रष्‍टाचार को बढ़ावा, पैसे लो वोट दो, विधानसभा चुनाव 2017, Arvind Kejriwal, Election Commission, Delhi Chief Minister, Promoting Corruption, Khabar Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com